पुलिस ने पकड़ी 166 ग्राम अफीम, 35.95 किलोग्राम चूरा पोस्त और 29 ग्राम हेरोइन, आरोपी गिरफ्तार

खबर सार : -
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एसपी गौरव यादव के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम, चूरापोस्त व हेरोइन सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सूरतगढ़ व केसरीसिंहपुर थाने की संयुक्त टीम ने की।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

उपनिरीक्षक माणक लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूरतगढ़ इलाके में दबिश देकर आरोपी रज्जाक खान को 166 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर 35.95 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी आत्मा राम निवासी अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया तथा दूसरी कार्रवाई में सदर थाना पुलिस ने आरोपी गुरजीत सिंह को 29.50 ग्राम हेरोइन चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच उपनिरीक्षक रोहिताश कुमार को सौंपी गई है।

अन्य प्रमुख खबरें