SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश

खबर सार :-
एन्यूमरेशन फॉर्म जमा करने वाले या ऑनलाइन भरने वाले सभी वोटरों के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल किए जाएंगे। गिनती पूरी होने के बाद, जिन वोटरों के नाम पिछली SIR से मैच नहीं करते या जुड़े नहीं हैं, उन्हें ERO और AERO उनकी एलिजिबिलिटी वेरिफ़ाई करने के लिए नोटिस भेजेंगे।

SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर: इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के निर्देश पर, श्रीगंगानगर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चल रहा है। इस बारे में, शुक्रवार को कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर सुभाष कुमार की अध्यक्षता में पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों को SIR के बारे में डिटेल में जानकारी दी और उनसे BLA के ज़रिए BLO को सहयोग करने की अपील की।

वोटरों के लिए तय की गई पात्रता

डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का मकसद यह पक्का करना है कि वोटर लिस्ट अप-टू-डेट, सही और बिना गलती के हो। इससे यह पक्का होता है कि कोई भी योग्य नागरिक छूट न जाए और कोई भी अयोग्य व्यक्ति लिस्ट में शामिल न हो। भारत के संविधान में वोटरों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किए गए हैं। इसके अनुसार, व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए, उसकी उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए और वह चुनाव क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। वह व्यक्ति किसी भी कानून के तहत अयोग्य नहीं होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट के इस रिवीजन में 2002 की वोटर लिस्ट के आधार पर वोटर मैपिंग की जा रही है। इसके तहत श्रीगंगानगर में अब तक 66 परसेंट से ज़्यादा फिजिकल मैपिंग पूरी हो चुकी है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत, वोटर लिस्ट को स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in के सिटीजन सेंटर कॉर्नर से देखा जा सकता है। पूरे इंडिया में पिछले SIRs का डेटा वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर अवेलेबल कराया गया है। यहां, वोटर 2002 की राजस्थान वोटर लिस्ट और दूसरे राज्यों की लिस्ट भी देख सकते हैं। BLO वोटरों से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म लेकर AERO को जमा करेंगे।

पात्र लोगों के नाम किए जाएंगे वोटर लिस्ट में शामिल

उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, एन्यूमरेशन फेज के दौरान जिन वोटरों की मैपिंग पूरी हो चुकी है, उनसे कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा। इसके आधार पर, एलिजिबल लोगों के नाम फ़ाइनल वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएँगे। इसके अलावा, जो लोग एलिजिबल नहीं पाए जाएँगे, उनके नाम हटा दिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न में पॉलिटिकल पार्टियों और उनके रिप्रेज़ेंटेटिव की खास भूमिका है। सभी पॉलिटिकल पार्टियाँ अपने बूथ-लेवल एजेंट अपॉइंट करें, उन्हें अपनी लिस्ट दें, और वोटर गिनती फ़ॉर्म भरने में मदद करने के लिए संबंधित BLO के बारे में जानकारी दें। BLA वोटरों तक स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न के बारे में जानकारी पहुँचाने, लोगों में जागरूकता पैदा करने और फ़ॉर्म भरने में वोटरों की मदद करने में अहम भूमिका निभाएँगे। BLA हर दिन 50 गिनती फ़ॉर्म सर्टिफ़ाई करके BLO को जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि SIR के तहत, घर-घर जाकर गिनती फ़ॉर्म बाँटना और इकट्ठा करना 4 नवंबर से शुरू होगा और 4 दिसंबर तक चलेगा। ड्राफ़्ट वोटर लिस्ट 9 दिसंबर, 2025 को पब्लिश की जाएगी। 9 दिसंबर से 9 जनवरी, 2026 तक क्लेम और ऑब्जेक्शन लिए जाएंगे। 9 दिसंबर से 31 जनवरी, 2026 तक नोटिस फ़ेज़ होगा, जिसमें हियरिंग और वेरिफ़िकेशन किया जाएगा। इसके बाद, फ़ाइनल वोटर लिस्ट 7 फ़रवरी को पब्लिश की जाएगी। ड्राफ़्ट लिस्ट में शामिल न होने वाले एब्सेंटी, ट्रांसफ़र्ड, डेड और डुप्लीकेट नामों की लिस्ट इलेक्शन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद नागरिक अपना नाम जुड़वाने या ऑब्जेक्शन फ़ाइल करने के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

नागरिकों से की काउंटिंग फॉर्म भरने की अपील

उन्होंने बताया कि जिन वोटर्स का 2002 की वोटर लिस्ट से मिलान और लिंक नहीं हुआ, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। वोटर के तौर पर उनकी एलिजिबिलिटी पक्का करने के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़ाई किए जाएंगे। मीटिंग में मौजूद अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियों के रिप्रेज़ेंटेटिव को SIR प्रोसेस के हर स्टेप के बारे में डिटेल में जानकारी देते हुए, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफ़िसर ने कहा कि यह स्पेशल रिविज़न डेमोक्रेटिक प्रोसेस की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में एक ज़रूरी पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे काउंटिंग फॉर्म भरें और वोटर लिस्ट में अपनी जानकारी वेरिफाई करें।

इस मौके पर गंगानगर SDM नयन गौतम, भारतीय जनता पार्टी से रतन लाल गणेशगढ़िया और रमेश छाबड़ा, INC से भीमराज डाबी और जसमीत सिंह, आम आदमी पार्टी से शंकर मेघवाल, CPIM से विजय रेवाड़ और वकील सिंह और दूसरे लोग मौजूद थे।

अन्य प्रमुख खबरें