पुलिस ने 1 किलो 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ किया जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

खबर सार :-
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 1 किलो 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ किया जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
खबर विस्तार : -

श्री गंगानगर : श्री गंगानगर एसपी गौरव यादव पुलिस उप महानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कल रंजन साहू पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार जिले को नशा मुक्त बनाने एवं युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे।

 ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों, मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है तथा अपराधियों की धरपकड़ कर अपराधों की रोकथाम की जा रही है। 

इसी के तहत मालिकयात सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चूनावढ़ ने नाकाबंदी कर 22 जीजी से आरोपी श्रवण कुमार मांगी लाल बाबूलाल निवासी बाड़मेर के कब्जे से 1 किलो 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर चूनावढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच श्री गुरमेल सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना हिंदूमलकोट को सौंपी गई है। पुलिस की विशेष टीम मलिकायत सिंह, थानाधिकारी हंसराज अम्बालाल, सीताराम, सुखदेव, पवन रणसिंह, थाना चूनावढ़ की भूमिका रही

अन्य प्रमुख खबरें