श्रीगंगानगरः जिला परिषद चुनाव में आज कांग्रेस प्रत्याशी दुलाराम इंदलिया ने शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंकुर मगलानी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान, जिला प्रमुख उपचुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक राम सिंह कस्वां, सांसद कुलदीप इंदौरा, विधायक डूंगर राम गेदर, सोहन नायक, उप जिला प्रमुख सुदेश मोर और पंचायत समिति श्रीगंगानगर के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह बरार ने इस जीत पर खुशी जताई है।
कांग्रेस नेताओं ने इसे संविधान और लोकतंत्र की जीत बताया और भाजपा पर संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का आरोप भी लगाया। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जिला अध्यक्ष अंकुर मगलानी और जिया उर रहमान ने कहा कि भाजपा ने संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन आज कांग्रेस की जीत ने लोकतंत्र की मजबूती को साबित कर दिया है। उन्होंने कहा, "भाजपा लोकतंत्र और संविधान में विश्वास नहीं रखती। वह उन संवैधानिक प्रावधानों को भी नहीं मानती जिनके आधार पर कांग्रेस ने आज जिला परिषद चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। यह जीत भाजपा के लिए एक सबक है।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा कि जिला परिषद में बहुमत न होने के बावजूद भाजपा पिछले सवा साल से जिला प्रमुख की कुर्सी पर काबिज है। उन्होंने इसे बेशर्मी और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा ने संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रावधानों की अनदेखी की है। इंदौरा ने बताया कि जून 2024 में सांसद बनने के बाद उन्होंने जिला प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बावजूद भाजपा ने अपने दो-तीन निदेशकों के दम पर अपने एक निदेशक को जिला प्रमुख मनोनीत कर दिया।
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख दुलाराम इंदलिया ने कहा कि मनोनीत जिला प्रमुख के पास बहुमत न होने के कारण जिला परिषद की बैठकों में कोई प्रभावी निर्णय नहीं हो पा रहा था। इसके कारण विकास और निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले सवा साल से विकास कार्य ठप पड़े थे। उन्होंने कहा, "भाजपा को सिर्फ़ कुर्सी बचाने में दिलचस्पी थी, ग्रामीण विकास से कोई सरोकार नहीं था। अब ज़िला परिषद की बैठकों में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रभावी और ज़्यादा से ज़्यादा प्रस्ताव पारित किए जाएँगे और उन्हें लागू किया जाएगा।
दुलाराम इंदलिया के ज़िला प्रमुख चुने जाने पर सांसद कुलदीप इंदौरा के भगत सिंह चौक स्थित सरकारी आवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी दुलाराम का ज़ोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ख़ूब खुशी मनाई, मिठाइयाँ बाँटीं और पटाखे फोड़े। इस जीत को कांग्रेस की एकजुटता और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का नतीजा बताया गया। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस जीत के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्षों, ज़िला पदाधिकारियों, विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों के पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, ब्लॉक और मंडल अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास का नतीजा है।
अन्य प्रमुख खबरें
कोंडागांव में एक लाख रुपये की इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
चंडीगढ़ में पेट डॉग्स पर नई सख्ती: खतरनाक नस्लों पर बैन, रजिस्ट्रेशन जरूरी और 10 हजार जुर्माना भी तय
नवनगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने ग्रहण किया पदभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एसडीएम बल्दीराय ने की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
नवनियुक्त मंडलायुक्त ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, बताई प्राथमिकता
बिहार की जनता एनडीए सरकार उखाड़ फेंकने को तैयार: तेजस्वी यादव
रामपुर: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण
रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में सुनी आमजन की समस्या
माई भारत रामपुर के स्वयंसेवकों द्वारा मिलक ब्लॉक में 'यूनिटी सर्कल' का गठन
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: देवेंद्र चौधरी ने युवाओं को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
पुलिस ने साइबर ठगो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया
संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्रीराम: हरीश गंगवार