Sri Ganganagar Special Intensive Revision : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) जारी है। इसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एन्युमरेशन फार्म (ईएफ) वितरित किये जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को ईएफ ऑनलाइन भरने की सुविधा भी दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मीडियाकर्मियों को ऑनलाइन ईएफ जमा करने की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिला स्वीप समन्वयक रमन कुमार असीजा ने बताया कि मतदाता अपने गणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर भर सकते हैं। उनके द्वारा भरकर ऑनलाइन ही जमा करवाए गए गणना प्रपत्रों की सूचना बीएलओ तक पहुंच जाती है। ऐसे मतदाता जो ऑनलाइन अपना करना प्रपत्र भर देते हैं, उन्हें बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले गणना प्रपत्रों को उन्हें भरने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन ईएफ भरने की सुविधा वेबसाईट https://voters.eci.gov.in पर दी गई है। ऑनलाईन भरने के लिये मतदाता का अपने मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड में नाम दर्ज होना चाहिए। साथ ही मतदाता का मोबाइल नम्बर उसके मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना भी आवश्यक है। ऑनलाइन ईएफ भरते समय मतदाता का अथवा उसके माता-पिता/दादा-दादी का 2002 में जारी किया हुआ वोटर कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। 2002 की मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या, भाग संख्या और मतदाता क्रमांक संख्या भी होनी चाहिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार शाक्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू के मार्गदर्शन में जिले में एसआईआर के तहत कार्य 4 नवम्बर 2025 से आरम्भ है। 4 दिसम्बर 2025 तक एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ वितरण एवं संग्रहण कार्य करेंगे। उन्होंने एसआईआर की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों से अपना और अपने परिजनों के साथ-साथ परिचितों का ईएफ ऑनलाइन भरने का आह्वान किया
अन्य प्रमुख खबरें
मीरजापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन, 183 जोड़ों का हुआ विवाह
मीरजापुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छता पर चर्चा
श्रीगंगानगर में 16 नवम्बर को होगी विशाल कबड्डी प्रतियोगिता, पूरे देश के खिलाड़ी दिखाएंगे कौशल
श्रीगंगानगर से अमृतसर की दूरी घटेगी, रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक परियोजना को दी मंजूरी
झांसी नगर निगम में आयुक्त आकांक्षा राणा की सख्त कार्यशैली, देर से आने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज
Sriganganagar News : वैवाहिक सीजन में खाद्य सुरक्षा के लिए की गई कड़ी कार्रवाई, 263 लीटर तेल सीज
Hockey Selection Trial Rampur : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की हॉकी टीमों का चयन परीक्षण संपन्न
SIR को लेकर हम एकता मंच ने की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों को व्यवस्थापित करे प्रशासन: फैसल लाला
Rampur News : सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सघन चेकिंग अभियान, हाई अलर्ट पर पुलिस
मिशन शक्ति कॉलेज कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
Bihar Election 2025 Voting LIVE: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 5 बजे तक 67.14% मतदान