Sri Ganganagar Special Intensive Revision : श्रीगंगानगर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी, ऑनलाइन ईएफ भरने की सुविधा से बढ़ेगी पारदर्शिता

खबर सार :-
Sri Ganganagar Special Intensive Revision : श्रीगंगानगर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। बीएलओ घर-घर जाकर एन्युमरेशन फॉर्म वितरित कर रहे हैं, जबकि मतदाता ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिससे मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाया जाएगा।

Sri Ganganagar Special Intensive Revision : श्रीगंगानगर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी, ऑनलाइन ईएफ भरने की सुविधा से बढ़ेगी पारदर्शिता
खबर विस्तार : -

Sri Ganganagar Special Intensive Revision : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) जारी है। इसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एन्युमरेशन फार्म (ईएफ) वितरित किये जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को ईएफ ऑनलाइन भरने की सुविधा भी दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मीडियाकर्मियों को ऑनलाइन ईएफ जमा करने की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में जिला स्वीप समन्वयक रमन कुमार असीजा ने बताया कि मतदाता अपने गणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर भर सकते हैं। उनके द्वारा भरकर ऑनलाइन ही जमा करवाए गए गणना प्रपत्रों की सूचना बीएलओ तक पहुंच जाती है। ऐसे मतदाता जो ऑनलाइन अपना करना प्रपत्र भर देते हैं, उन्हें बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले गणना प्रपत्रों को उन्हें भरने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन ईएफ भरने की सुविधा वेबसाईट https://voters.eci.gov.in पर दी गई है। ऑनलाईन भरने के लिये मतदाता का अपने मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड में नाम दर्ज होना चाहिए। साथ ही मतदाता का मोबाइल नम्बर उसके मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना भी आवश्यक है। ऑनलाइन ईएफ भरते समय मतदाता का अथवा उसके माता-पिता/दादा-दादी का 2002 में जारी किया हुआ वोटर कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। 2002 की मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या, भाग संख्या और मतदाता क्रमांक संख्या भी होनी चाहिए।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार शाक्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू के मार्गदर्शन में जिले में एसआईआर के तहत कार्य 4 नवम्बर 2025 से आरम्भ है। 4 दिसम्बर 2025 तक एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ वितरण एवं संग्रहण कार्य करेंगे। उन्होंने एसआईआर की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों से अपना और अपने परिजनों के साथ-साथ परिचितों का ईएफ ऑनलाइन भरने का आह्वान किया

अन्य प्रमुख खबरें