जन्मदिन अवसर पर मजदूरों और रिक्शा चालकों को बांटे साफे और ठंडा पानी

खबर सार :-
श्री श्याम महिला शक्ति संगठन ने मजदूरों और गरीब रिक्शा चालकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए साफे बांटे। बता दें राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इस समय संगठन का यह कार्य सराहनीय है।

जन्मदिन अवसर पर मजदूरों और रिक्शा चालकों को बांटे साफे और ठंडा पानी
खबर विस्तार : -

श्री गंगानगर: श्री गंगानगर में श्री श्याम महिला शक्ति संगठन ने श्री श्याम बाबा की लाडली कविता गजरा का जन्मदिन बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया। कविता गजरा के जन्मदिन पर संगठन ने मजदूर व गरीब रिक्शा चालकों को चिलचिलाती धूप व गर्मी से बचाने के लिए साफा व ठंडा पानी वितरित किया। इस अवसर पर कविता गजरा, मीना गौतम, उर्मिला कासनिया, डॉ. अर्चना रावत, पूजा बहल व सरोज चौधरी ने कहा कि 47 डिग्री की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण एक तरफ जहां जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ कहीं भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। गर्मी ने पशु-पक्षियों को ही नहीं बल्कि इंसानों को भी झुलसा कर रख दिया है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि जन कल्याण के लिए हमसे जो भी बन पड़े, वह करने के लिए हमें आगे आना चाहिए। हमें जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए तथा पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी व हरे चारे की व्यवस्था करनी चाहिए।

अन्य प्रमुख खबरें