साहिबजादों की शहादत की याद में राजकीय चिकित्सालय में सेवा कार्यक्रम आयोजित

खबर सार :-
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीदी दिवस के पावन अवसर विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत मरीजों की सेवा की गई। इस कार्यक्रम अस्पताल के स्टाफ एवं सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान दिया।

साहिबजादों की शहादत की याद में राजकीय चिकित्सालय में सेवा कार्यक्रम आयोजित
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर: चार साहिबजादों की शहादत दिवस के शुभ अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पताल में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना के साथ आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह से चला अटूट लंगर

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे पावन अरदास के साथ हुई। इसके पश्चात अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों तथा स्टाफ को गरम दूध की सेवा प्रदान की गई। सुबह 11:00 बजे से माँ अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीएमओ डॉ. सुखपाल सिंह बराड़ उपस्थित रहे। उनके साथ डिप्टी कंट्रोलर ज्योत्सना चौधरी, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट किशोर विनायक तथा सुख महेंद्र सिंह बराड़ ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। अतिथियों ने साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा, त्याग और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं।

अनेकों सेवादार रहे मौजूद

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नर्सिंग ऑफिसर कुलदीप सिंह मान, डॉ. शेविंदरपाल सिंह बराड़ और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि इस पुनीत सेवा कार्य में अनेक सेवादारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य सेवादारों में जोगिंदर सिंह, अर्शप्रीत रमाना, विजय शर्मा, सुखजीत संधू, मुकेश मिड्ढा, आशु, प्रीतमोहन सिंह, बलजीत कौर, सोनू शर्मा, मनदीप कौर, गुलशन छाबड़ा, दीपक वर्मा, कृष्णा, रानी, मंजुला शर्मा, मनीष शर्मा, बलवंती, सुमन, माया स्वामी, प्रवीण, गुरदेव सिंह, संदीप गोस्वामी, चैतन्य दीप और कमलजीत शामिल रहे।

इसके अलावा, अस्पताल के सिक्योरिटी स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ ने भी सर्विसेज़ को सुचारू रूप से चलाने और पूरे इंतज़ाम में बहुत मदद की। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में सेवा और सम्मान का माहौल था। वहां मौजूद लोगों ने साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि दी और इस कार्यक्रम की बहुत तारीफ़ की।

अन्य प्रमुख खबरें