श्रीगंगानगरः जिला भाजपा ने आज जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह के नेतृत्व में नई धान मंडी स्थित व्यापारी संघ भवन में एक प्रबुद्ध जनसभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा कि आज से जीएसटी बचत महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मोदी सरकार द्वारा इन सभी उत्पादों पर दी गई जीएसटी छूट का लाभ प्रत्येक व्यक्ति और वर्ग को मिले। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, विचारों और अभिव्यक्ति से ही राष्ट्रीय विकास संभव है। आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय भी नरेंद्र मोदी को जाता है। बिश्नोई ने कहा कि हम सभी को सरकारों का चयन उनके कामकाज की तुलना के बाद ही करना चाहिए। जब कोई व्यक्ति राष्ट्रीय कर्तव्य की बात करता है, तो उसके लिए पूरा राष्ट्र एक परिवार बन जाता है और नरेंद्र मोदी के लिए पूरा राष्ट्र एक परिवार है। उन्होंने इसे अनेक अवसरों पर सिद्ध किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि बुद्धिजीवी सम्मेलन को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक, यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टाक, बुद्धिजीवी सम्मेलन के कार्यक्रम समन्वयक महेश पेड़ीवाल, व्यापारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र आहूजा, शिक्षिका वर्षा ओबेरॉय और कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित भाजपा नेताओं ने विभिन्न सरकारों के बीच अंतर पर जोर दिया और इसे समझना होगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर गाँव तक सड़क संपर्क सुनिश्चित किया।
भाजपा सरकारों ने यह सुनिश्चित किया कि सीमा पर शहीद हुए सैनिकों का उनके जन्मस्थान पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सफल इलाज, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर और किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे धनराशि का हस्तांतरण सुनिश्चित किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश सुरक्षित है। आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई भी इस बात का प्रमाण है कि देश आज सक्षम हाथों में है। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ही हम विकसित राष्ट्र बनने का सपना साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके की गई। अतिथियों का पगड़ी और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवा पंखवाड़ा के जिला संयोजक सुरेंद्र गोदारा और जिला मंत्री क्रांति चुघ ने किया।
इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान, धर्मवीर डुडेजा, वैभव भारती, मदन सिरसवाल, मदन जोशी, मुख्तियार सिंह, सत्यप्रकाश खेमका, रतन गणेशगढ़िया, जीबी सिंह, रवींद्र यादव, श्याम लाल आहूजा, मदन जोशी, विनय जिंदल, हरभजन सिंह, विजय मिड्ढा, आशुतोष गुप्ता, राजेंद्र सिंघल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
बहु प्रतीक्षित डिफेंस कॉरिडोर अब ले रहा है आकार, कई कंपनियां शुरू करेगी अपना कार्य
Bihar Election 2025 Voting: पहले चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
यूपी में फर्जी डिग्री रैकेट मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 16 ठिकानों पर छापेमारी
PM Modi Kashi Visit: काशी को बड़ी सौगात देने आ रहे पीएम मोदी, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM योगी
Bihar Elections 2025 Voting : सुबह 9 बजे तक 13.13 % वोटिंग, सीएम नीतीश समेत दिग्गजों ने किया मतदान
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, पारा बाजार में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, मचा हड़कंप
जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न
उपखंड अधिकारियों ने किया मुख्य सड़क मार्गों का निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा- बकाया गन्ना मूल भुगतान करने के बाद ही पेराई प्रारंभ करें चीनी मिलें
Bihar Assembly Elections: खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडे
Jharkhand : DGP अनुराग गुप्ता ने अचानक पद से दिया इस्तीफा, पुलिस महकमे में मची खलबली