श्रीगंगानगरः जिला भाजपा ने आज जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह के नेतृत्व में नई धान मंडी स्थित व्यापारी संघ भवन में एक प्रबुद्ध जनसभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा कि आज से जीएसटी बचत महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मोदी सरकार द्वारा इन सभी उत्पादों पर दी गई जीएसटी छूट का लाभ प्रत्येक व्यक्ति और वर्ग को मिले। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, विचारों और अभिव्यक्ति से ही राष्ट्रीय विकास संभव है। आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय भी नरेंद्र मोदी को जाता है। बिश्नोई ने कहा कि हम सभी को सरकारों का चयन उनके कामकाज की तुलना के बाद ही करना चाहिए। जब कोई व्यक्ति राष्ट्रीय कर्तव्य की बात करता है, तो उसके लिए पूरा राष्ट्र एक परिवार बन जाता है और नरेंद्र मोदी के लिए पूरा राष्ट्र एक परिवार है। उन्होंने इसे अनेक अवसरों पर सिद्ध किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि बुद्धिजीवी सम्मेलन को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक, यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टाक, बुद्धिजीवी सम्मेलन के कार्यक्रम समन्वयक महेश पेड़ीवाल, व्यापारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र आहूजा, शिक्षिका वर्षा ओबेरॉय और कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित भाजपा नेताओं ने विभिन्न सरकारों के बीच अंतर पर जोर दिया और इसे समझना होगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर गाँव तक सड़क संपर्क सुनिश्चित किया।
भाजपा सरकारों ने यह सुनिश्चित किया कि सीमा पर शहीद हुए सैनिकों का उनके जन्मस्थान पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सफल इलाज, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर और किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे धनराशि का हस्तांतरण सुनिश्चित किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश सुरक्षित है। आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई भी इस बात का प्रमाण है कि देश आज सक्षम हाथों में है। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ही हम विकसित राष्ट्र बनने का सपना साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके की गई। अतिथियों का पगड़ी और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवा पंखवाड़ा के जिला संयोजक सुरेंद्र गोदारा और जिला मंत्री क्रांति चुघ ने किया।
इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान, धर्मवीर डुडेजा, वैभव भारती, मदन सिरसवाल, मदन जोशी, मुख्तियार सिंह, सत्यप्रकाश खेमका, रतन गणेशगढ़िया, जीबी सिंह, रवींद्र यादव, श्याम लाल आहूजा, मदन जोशी, विनय जिंदल, हरभजन सिंह, विजय मिड्ढा, आशुतोष गुप्ता, राजेंद्र सिंघल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न, जीएसटी पर हुई चर्चा
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश कर रहा विभागः सीएमएचओ
श्राद्ध करके लौट रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन घायल
मिशन शक्ति-5.0 केन्द्रों का हुआ उद्घाटन, महिला अपराध पर होगी त्वरित कार्रवाई
रामपुर में संपूर्ण समाधान दिवस: 90 शिकायतों में से 14 का मौके पर निस्तारण
मिलावट की जांच: त्योहारों से पहले खाद्य पदार्थों के 8 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए
अयोध्या में रामलीला और दुर्गा पूजा का हुआ भव्य आगाज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले, 120 जवानों की तैनाती
विकसित उत्तर प्रदेश के लिए क्यू आर कोड स्कैन करके आमजन दें सुझाव
डिबाई में श्रीराम की भव्य बारात का निकला शुभारंभ, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
प्रबुद्ध वर्ग समाज का गौरव, भारत बना दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्थाः दिलीप पटेल
नौंधा बाबा पर कथा का आयोजन, प्रतिदिन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे श्रद्धालु
10 दिवसीय भव्य रामलीला का होगा आयोजन, घर-घर भेजा गया निमंत्रण
श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में संध्या भजन का आयोजन, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु