जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के लक्ष्य पूरे करेंः जिला कलेक्टर

खबर सार :-
कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्य तय समय में 100% पूर्ण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के लक्ष्य पूरे करेंः जिला कलेक्टर
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगरः मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने की। आम जनता को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने और जल जीवन मिशन के तहत सभी कामों को तय समय सीमा में, उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए 100% पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर और जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अधीक्षण अभियंता ने पेश की रिपोर्ट

जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार शर्मा ने श्री गंगानगर जिले में पीने के पानी की सप्लाई और जल जीवन मिशन योजनाओं पर एक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बैठक में बताया कि जिले के 2541 गांवों के लिए 702 पीने के पानी की योजनाएं मंजूर की गई हैं। इन सभी गांव की योजनाओं के लिए तकनीकी मंजूरी भी दे दी गई है। 2515 गांवों में 698 योजनाओं के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं, और 326 योजनाओं पर काम चल रहा है। इसके अलावा, 372 योजनाओं पर काम पूरा हो चुका है। उन्होंने "हर घर जल" सर्टिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी।

बैठक में दिए कई निर्देश

बैठक में, जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जो काम रुका हुआ है, उसे तुरंत फिर से शुरू किया जाए और गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय समय सीमा में 100% लक्ष्य हासिल किया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर ने कहा कि फंक्शनल पानी के कनेक्शन की एंट्री को IMIS वेबसाइट पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए। "हर घर जल" सर्टिफिकेशन के लिए आने वाली ग्राम सभा की बैठकों में बाकी सभी गांवों का सर्टिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 सभी सहायक इंजीनियरों और कार्यकारी इंजीनियरों को निर्देश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को साफ पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले। उन्हें समय-समय पर पानी के सैंपल की टेस्टिंग करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यकारी अभियंता और तकनीकी सहायक प्रथम पुरुषोत्तम लाल, कार्यकारी अभियंता प्रशांत खैरवा, राकेश बिश्नोई, साथ ही विभाग के अन्य सहायक इंजीनियर और जल और स्वच्छता मिशन के सदस्य मौजूद थे।

अन्य प्रमुख खबरें