श्रीगंगानगर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घड़साना तहसीलदार बबीता और कार्यालय कानूनगो रेशम सिंह के खिलाफ 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सोनी के नेतृत्व में की गई। रावला निवासी एक परिवादी ने श्रीगंगानगर एसीबी चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को बताया कि घड़साना तहसीलदार और कार्यालय कानूनगो उसके पिता के उत्तराधिकार हस्तांतरण को दर्ज करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं।
परिवादी को पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सोनी के पास भेजा गया, जिन्होंने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। परिवादी के अनुसार, चक 15 आरजेडी में उसके पिता के नाम 21 बीघा जमीन दर्ज है। उसके पिता की मृत्यु 20 सितंबर 2023 को हो गई थी, जिन्होंने परिवादी और उसके भतीजे के नाम पंजीकृत वसीयत कर दी थी।
परिवादी ने फरवरी में तहसीलदार घड़साना को हस्तांतरण दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यालय कानूनगो रेशम सिंह ने विरासत हस्तांतरण दर्ज करने के लिए तहसीलदार से ₹2,000 प्रति बीघा की दर से रिश्वत की माँग की।
एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया, जिसमें रेशम सिंह और तहसीलदार बबीता के बीच बातचीत रिकॉर्ड की गई। रिकॉर्डिंग में पटवारी को विरासत हस्तांतरण आदेश देने के लिए ₹20,000 की माँग दिखाई गई, जो बाद में ₹15,000 में तय हुई।
जब शिकायतकर्ता ने तहसीलदार बबीता को रेशम सिंह द्वारा पैसों की माँग के बारे में बताया और उन्हें पैसे देने की बात की, तो सत्यापन के दौरान तहसीलदार और कानूनगो दोनों द्वारा रिश्वत की माँग पूरी तरह से साबित हो गई।
इसके बाद, 23 मई, 2025 को तहसील कार्यालय घड़साना में ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। रेशम सिंह ने शिकायतकर्ता को शाम 4 बजे आने के लिए कहा। हालाँकि, आरोपी को शिकायतकर्ता पर शक हो गया। संदेह होने पर कानूनगो ने तहसीलदार बबीता से उत्तराधिकार नामांतरण पटवारी के नाम दर्ज करने का आदेश जारी करवाकर परिवादी को दे दिया, जिससे ट्रैप कार्रवाई सफल नहीं हो सकी।
तहसीलदार घड़साना एवं कार्यालय कानूनगो के विरुद्ध 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है विधायक खेल प्रतियोगिता : वेद प्रकाश गुप्ता
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'
थाना करमा पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी पीड़ित को वापस मिले पैसे
मुगलसराय विधानसभा में विकास को गति : सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास
दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट गहराया ! 500 के करीब पहुंचा AQI, ग्रेप-4 के तहत लगीं ये पाबंदियां
सोनभद्र में पुलिस पर हमला: पथराव में पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारी अंतिम चरण में, लगेंगे 616 कैमरा ट्रैप
बल्दीराय तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत बना राहत का मंच, हजारों फरियादियों को मिला त्वरित न्याय
पीलीभीत: विवाहिता ने ज़हर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास; पति समेत चार पर मुकदमा
10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती