Sports In Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए उसके बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने का फैसला किया है। देर रात एक बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाए। इतना ही नहीं इसके अलावा हर मंडल में एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के भी निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यह संस्थान सिर्फ इमारतें ही बनकर न रह जाएं बल्कि उन्हें “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में विकसित किया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की छात्रों को खेल की सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री योगी ने यह बात खेल, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। बैठक में सीएम ने यह भी कहा कि समय समय पर मिनी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री इस योजना को लेकर कितने गम्भीर है यह इसी से पता चलता है कि उन्होंने प्रत्येक महीने मंत्री स्तर पर और हर पखवाड़े प्रमुख सचिव स्तर पर और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता न हो और कार्यदायी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाए।
योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में तीन मंडलों में स्पोर्ट्स कॉलेज चल रहे हैं, जबकि तीन अन्य जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बाकी 12 मंडलों में भी तेजी से स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के निर्देश दिए। साथ ही, गांव-गांव में खेल को बढ़ावा देने और ग्रामीण अंचलों से अच्छे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए सीएम योगी ने खिलाड़ियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने और ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर बल दिया। इस कदम से ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में स्पोर्ट्स एंड इंजरी मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना की बात भी कही, जिसमें एसजीपीजीआई और केजीएमयू जैसे प्रमुख संस्थानों की मदद ली जाएगी। साथ ही, खेल विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश भी दिए। युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत पीआरडी जवानों और मंगल दल के सदस्यों को आपदा प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल का प्रशिक्षण देकर उनका उपयोग राज्य की विभिन्न सेवाओं में करने की योजना भी बताई गई। उन्होंने कहा कि मंगल दल को वितरित होने वाली स्पोर्ट्स किट की मॉनीटरिंग की जाए और इन्हें सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिताओं से भी जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित खेल संस्कृति का निर्माण करना है, जिसमें हर वर्ग और हर आयु के युवाओं को समान अवसर मिले और राज्य की प्रतिभाएं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम फहरा सकें।
अन्य प्रमुख खबरें
PAC Museum Uttar Pradesh : 27 PAC वाहिनियों में स्थापित हो चुके हैं संग्रहालय
जय बाबा अस्पताल को सीएमओ ने किया सील - निरीक्षण के दौरान पायी गयीं कई खामियां
खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा
AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी पहुंचे अयोध्या
नायब तहसीलदार ने पकड़ा राशन से भरा ट्रक, मिली 36 बोरियां
युवक पर कालिख पोतकर चप्पलों से पीटा, मुर्गा जुलूस निकाला, वीडियो वायरल
जैव विविधता संरक्षण के लिए RFBDP की अनूठी पहल
लखनऊ के ग्रीन लंग्स को संरक्षित करने के लिए आयोजित रन फॉर कुकरैल कैंपेन में लोगों ने दिखायी एकजुटता
UP DSP Transfer List : यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, अब 27 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर
शाहपुरा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब
भरतपुर जेल में बंद रेप के आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी
युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार, जमीनी विवाद में मिल रहीं धमकियां
नगर आयुक्त के निर्देश, एक कान से सुन दूसरे से निकाल रहे अधिकारी
हड़ताली बिजली कर्मियों के रोके जाएंगे प्रमोशन, कार्य बहिष्कार के खिलाफ शासन का रूख सख्त