Sports In Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए उसके बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने का फैसला किया है। देर रात एक बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाए। इतना ही नहीं इसके अलावा हर मंडल में एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के भी निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यह संस्थान सिर्फ इमारतें ही बनकर न रह जाएं बल्कि उन्हें “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में विकसित किया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की छात्रों को खेल की सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री योगी ने यह बात खेल, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। बैठक में सीएम ने यह भी कहा कि समय समय पर मिनी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री इस योजना को लेकर कितने गम्भीर है यह इसी से पता चलता है कि उन्होंने प्रत्येक महीने मंत्री स्तर पर और हर पखवाड़े प्रमुख सचिव स्तर पर और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता न हो और कार्यदायी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाए।
योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में तीन मंडलों में स्पोर्ट्स कॉलेज चल रहे हैं, जबकि तीन अन्य जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बाकी 12 मंडलों में भी तेजी से स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के निर्देश दिए। साथ ही, गांव-गांव में खेल को बढ़ावा देने और ग्रामीण अंचलों से अच्छे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए सीएम योगी ने खिलाड़ियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने और ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर बल दिया। इस कदम से ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में स्पोर्ट्स एंड इंजरी मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना की बात भी कही, जिसमें एसजीपीजीआई और केजीएमयू जैसे प्रमुख संस्थानों की मदद ली जाएगी। साथ ही, खेल विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश भी दिए। युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत पीआरडी जवानों और मंगल दल के सदस्यों को आपदा प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल का प्रशिक्षण देकर उनका उपयोग राज्य की विभिन्न सेवाओं में करने की योजना भी बताई गई। उन्होंने कहा कि मंगल दल को वितरित होने वाली स्पोर्ट्स किट की मॉनीटरिंग की जाए और इन्हें सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिताओं से भी जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित खेल संस्कृति का निर्माण करना है, जिसमें हर वर्ग और हर आयु के युवाओं को समान अवसर मिले और राज्य की प्रतिभाएं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम फहरा सकें।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार