स्पीकर बिरला और मंत्री करंदलाजे ने की ESI अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

Summary : बिरला ने चिंता जताई कि बड़ी संख्या में ऐसे श्रमिक हैं, जिन्हें ईएसआईसी की योजनाओं और लाभों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इसके कारण वे कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्

कोटाः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla ) और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने झालावाड़ रोड स्थित ESIC अस्पताल का दौरा कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, ओपीडी-आईपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों, विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में बेड क्षमता 60 से बढ़ाकर 200 करने और इसे मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल प्रशासन के पास करीब 80 हजार पंजीकृत श्रमिक परिवारों का डिजिटल रिकॉर्ड हो, ताकि उन्हें तकनीक आधारित निःशुल्क उपचार की जानकारी मिल सके।

जागरूकता अभियान के निर्देश

बिरला ने चिंता जताई कि बड़ी संख्या में ऐसे श्रमिक हैं, जिन्हें ESIC की योजनाओं और लाभों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इसके कारण वे कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों एवं कामगार वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल को केंद्र सरकार को सौंपा गया है। इस अस्पताल से कोटा संभाग सहित आसपास के जिलों के हजारों श्रमिक लाभान्वित होते हैं, इसलिए इसकी क्षमता एवं चिकित्सा व्यवस्था को निरंतर उन्नत करना आवश्यक है।

डॉक्टरों की कमी पर जताई चिंता

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण कुछ ऑपरेशन की दर अपेक्षाकृत कम है। हम इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर इसका समाधान करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार श्रमिकों को नजदीकी ईएसआई केंद्रों पर निशुल्क एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी श्रमिकों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ईएसआई अस्पताल का किया निरीक्षण

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने उद्योग नगर स्थित नए ईएसआई अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र बिजली एवं पानी के कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। इससे कोटा क्षेत्र में श्रमिकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक विस्तार होगा तथा यह सेवा का नया केन्द्र बनेगा।

अन्य प्रमुख खबरें