कोटाः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla ) और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने झालावाड़ रोड स्थित ESIC अस्पताल का दौरा कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, ओपीडी-आईपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों, विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में बेड क्षमता 60 से बढ़ाकर 200 करने और इसे मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल प्रशासन के पास करीब 80 हजार पंजीकृत श्रमिक परिवारों का डिजिटल रिकॉर्ड हो, ताकि उन्हें तकनीक आधारित निःशुल्क उपचार की जानकारी मिल सके।
बिरला ने चिंता जताई कि बड़ी संख्या में ऐसे श्रमिक हैं, जिन्हें ESIC की योजनाओं और लाभों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इसके कारण वे कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों एवं कामगार वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल को केंद्र सरकार को सौंपा गया है। इस अस्पताल से कोटा संभाग सहित आसपास के जिलों के हजारों श्रमिक लाभान्वित होते हैं, इसलिए इसकी क्षमता एवं चिकित्सा व्यवस्था को निरंतर उन्नत करना आवश्यक है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण कुछ ऑपरेशन की दर अपेक्षाकृत कम है। हम इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर इसका समाधान करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार श्रमिकों को नजदीकी ईएसआई केंद्रों पर निशुल्क एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी श्रमिकों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने उद्योग नगर स्थित नए ईएसआई अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र बिजली एवं पानी के कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। इससे कोटा क्षेत्र में श्रमिकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक विस्तार होगा तथा यह सेवा का नया केन्द्र बनेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Mumbai Rains: भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल, स्कूल-कॉलेज बंद, रेड अलर्ट जारी
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया