सोनू कश्यप हत्याकांड: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला पीड़ित परिवार, दोषियों पर कठोर कार्रवाई और सरकारी नौकरी की उठी मांग

खबर सार :-
ज्वालागढ़ के सोनू कश्यप हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने मंत्री नरेन्द्र कश्यप के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा का आश्वासन दिया है। परिवार ने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग की है।

सोनू कश्यप हत्याकांड: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला पीड़ित परिवार, दोषियों पर कठोर कार्रवाई और सरकारी नौकरी की उठी मांग
खबर विस्तार : -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चर्चित ज्वालागढ़ सोनू कश्यप हत्याकांड में न्याय की गुहार लेकर पीड़ित परिवार ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में परिवार ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास (5, कालिदास मार्ग) पर अपनी पीड़ा साझा की। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया है कि इस जघन्य अपराध का कोई भी दोषी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा।

न्याय के लिए मुख्यमंत्री की चौखट पर परिवार

मुलाकात के दौरान मृतक सोनू कश्यप की बहनें-आरती कश्यप और दीपांशी कश्यप, इन्द्रपाल कश्यप, नरेश कश्यप और रामकुमार कश्यप सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। परिजनों ने मुख्यमंत्री को घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह इस हत्याकांड ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। आरती कश्यप ने परिवार की जर्जर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उचित आर्थिक मुआवजा प्रदान करने का अनुरोध किया।

जांच अब क्राइम ब्रांच के हवाले

मुलाकात में मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि थाना सरधना में इस मामले को लेकर एफआईआर संख्या 0009/2026 (बीएनएस की धारा 103(1) एवं 238) दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विवेचक पर परिवार द्वारा अविश्वास जताए जाने के बाद, मेरठ एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच को 'क्राइम ब्रांच' को स्थानांतरित कर दिया है। इससे अब मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की उम्मीद बढ़ गई है। सोनू कश्यप हत्याकांड के बाद से ही मंत्री नरेन्द्र कश्यप पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े नजर आए हैं। प्रशासनिक स्तर पर पैरवी करने के साथ-साथ उन्होंने व्यक्तिगत संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की है। उनके प्रयासों से ही पीड़ित परिवार सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुँचाने में सफल रहा।

आंदोलन समाप्त करने की अपील

मुख्यमंत्री से मिले ठोस आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट नजर आया। मृतक की बहन आरती कश्यप ने उन सभी संगठनों और लोगों से भावुक अपील की है जो सोनू कश्यप को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हमें न्याय की पूरी उम्मीद है। हम नहीं चाहते कि हमारे नाम पर हो रहे आंदोलनों से आम जनता को कोई असुविधा हो, इसलिए अब किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है।" इस अवसर पर कश्यप-निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामकुमार कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कश्यप और एडवोकेट इन्द्रपाल कश्यप ने भी शासन की कार्यवाही पर विश्वास जताया।

अन्य प्रमुख खबरें