महिला सुरक्षा को लेकर सोनभद्र पुलिस का सराहनीय प्रयास, टीमों को मिला विशेष प्रशिक्षण

खबर सार :-
महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को और मज़बूत बनाने के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए, सोनभद्र पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों पर मिशन शक्ति टीमों के लिए एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया है।

महिला सुरक्षा को लेकर सोनभद्र पुलिस का सराहनीय प्रयास, टीमों को मिला विशेष प्रशिक्षण
खबर विस्तार : -

सोनभद्र: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के मार्गदर्शन में शनिवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नोडल अधिकारी ने की अध्यक्षता

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी ने की। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति केंद्रों की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आई-गॉट पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षण सामग्री एवं वीडियो के माध्यम से पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक, तकनीकी और संवेदनशील प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि वे महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े मामलों में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।

डिजिटल प्लेटफॉर्म का हो बेहतर उपयोग

प्रशिक्षण सत्र के दौरान संवादात्मक चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें मिशन शक्ति टीमों द्वारा उठाई गई शंकाओं और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि SOP का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा महिलाओं से संवाद के दौरान संवेदनशील, सहयोगात्मक और भरोसेमंद रवैया अपनाया जाए। इसके साथ ही तकनीकी संसाधनों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बेहतर उपयोग पर भी जोर दिया गया।

महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने जोर

महिला सुरक्षा से जुड़े अभियानों को भविष्य में और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ओबरा थाने के उपनिरीक्षक रामसिंह यादव तथा दुद्धी थाने के उपनिरीक्षक मिट्ठू प्रसाद को मिशन शक्ति SOP का प्रशिक्षक नामित किया गया है। ये अधिकारी आगे चलकर जिले की अन्य मिशन शक्ति टीमों को प्रशिक्षण देकर अभियान को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल एक पुलिस कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक सशक्त माध्यम है। सोनभद्र पुलिस का यह प्रयास न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि महिलाओं में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना को भी बढ़ावा देगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम माना जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें