जिलाधिकारी ने किया सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

खबर सार :-
जिला मजिस्ट्रेट ने सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का अचानक निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि सौंदर्यीकरण का काम 1 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए सराहना भी की।

जिलाधिकारी ने किया सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश
खबर विस्तार : -

सोनभद्रः कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का जिलाधिकारी बी.एन. सिंह द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यान की वर्तमान स्थिति, पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का बारीकी से जायजा लिया।

1 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने निर्देश

उल्लेखनीय है कि उद्यान परिसर में 09 जुलाई, 2025 को बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आज पार्क की सुंदरता और मनोहारी दृश्य देखते ही बनता है। जिलाधिकारी ने पार्क में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्यान में चल रहे समस्त सुंदरीकरण कार्यों को 01 जनवरी, 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए।

चयनित पौधों को लगाने का आदेश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि उद्यान के पास उपलब्ध खाली भूमि का समुचित उपयोग करते हुए पार्क का विस्तार किया जाए, जिससे यह और अधिक आकर्षक एवं उपयोगी बन सके। इसके साथ ही पार्क में फूलदार, पत्तेदार, शोभाकार एवं छायादार पौधों का रोपण कर हरियाली को और बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन एवं कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को स्वच्छ एवं शांत वातावरण मिल सके।

कई संबंधित अधिकारी रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने बताया कि पार्क की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जिला उद्यान अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुंदरीकरण के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वागिश कुमार शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख खबरें