सोनभद्रः कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का जिलाधिकारी बी.एन. सिंह द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यान की वर्तमान स्थिति, पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का बारीकी से जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि उद्यान परिसर में 09 जुलाई, 2025 को बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आज पार्क की सुंदरता और मनोहारी दृश्य देखते ही बनता है। जिलाधिकारी ने पार्क में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्यान में चल रहे समस्त सुंदरीकरण कार्यों को 01 जनवरी, 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि उद्यान के पास उपलब्ध खाली भूमि का समुचित उपयोग करते हुए पार्क का विस्तार किया जाए, जिससे यह और अधिक आकर्षक एवं उपयोगी बन सके। इसके साथ ही पार्क में फूलदार, पत्तेदार, शोभाकार एवं छायादार पौधों का रोपण कर हरियाली को और बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन एवं कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को स्वच्छ एवं शांत वातावरण मिल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि पार्क की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जिला उद्यान अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुंदरीकरण के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वागिश कुमार शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्ती, रामपुर में टास्क फोर्स की अहम बैठक और प्रशिक्षण सम्पन्न
ओबरा के चौराहे पर सवालों के घेरे में बचपन, मंदिर के साए में पलती मजबूरी
पीलीभीत में जंगली हाथियों को लेकर वन विभाग सतर्क, माला रेंज के खेतों में लगातार गश्त
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
मुज़फ्फरनगर पुलिस की एंटी रोमियो टीमों ने मिशन शक्ति के तहत चलाया जागरूकता अभियान
खत्म हो रहा पोस्टकार्ड एवं अंतर्देशीय पत्र का अस्तित्व, कभी लगती थीं कतारें
बिस्मिल सभागार में राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर को लेकर बैठक आयोजित
एक माह बाद भी नहीं बन रही भूमिगत केबल डालने के लिए खोदी गई सड़क, आमजन परेशान
तीन महीने पहले सील हुए अस्पताल फिर से चालू, विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार