संघ शताब्दी वर्ष स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा उत्सव, आयोजित हुआ सम्मेलन

खबर सार :-
सोनभद्र में पूरे हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन, करमा विकास खंड के सिरसिया ठकुराइन मंडल के तहत पंचायत भवन जड़ेरुआ परिसर में हुआ। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संघ शताब्दी वर्ष स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा उत्सव, आयोजित हुआ सम्मेलन
खबर विस्तार : -

सोनभद्र: जनपद सोनभद्र में सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन विकासखंड करमा के सिरसिया ठकुराइ मंडल अंतर्गत पंचायत भवन जड़ेरुआ परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर विचार-विमर्श करना रहा।

हिंदू समाज के संगठित होने पर जोर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीश रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिंतक लालजी त्रिपाठी ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंबरीश ने कहा कि हिंदू समाज के सशक्त और संगठित होने से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना जिन जीवन मूल्यों, अनुशासन और सेवा भाव के साथ हुई थी, उन्हें वर्तमान समय में पुनः आत्मसात करने की आवश्यकता है।

उन्होंने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी पहचान आज भी इसलिए जीवित है क्योंकि हमारी सभ्यता संस्कारों, परिवार व्यवस्था, गो, गंगा और मंदिरों से जुड़ी हुई है। अंबरीश ने समाज से आह्वान किया कि जाति, मत, पंथ और भाषा के भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एकजुट होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

राष्ट्र निर्माण में एकजुट होने का संकल्प

अध्यक्षीय भाषण में लालजी त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सौ वर्षों की यात्रा में समाज को विभाजित करने वाले अनेक प्रयासों को विफल किया है। संघ ने राष्ट्र की गौरवशाली परंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव है, जिसे पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक जागरण पर अपने विचार रखे। सम्मेलन का संचालन जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी ने किया। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

अन्य प्रमुख खबरें