सीकर पुलिस ने जोधपुर रेंज के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

खबर सार :-
सीकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कई सालों से शराब का नेटवर्क फैला रहा था।

सीकर पुलिस ने जोधपुर रेंज के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
खबर विस्तार : -

सीकरः सीकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोधपुर रेंज के पचास हजार के इनामी बदमाश महिपाल कुमार जाखड़ उर्फ ​​संजय को रघुनाथगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सिरोही जिले के रेवदर थाने में दर्ज मामले में फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आरोपी ने शराब तस्करी के मामले में हरियाणा से लेकर राजस्थान तक अपना नेटवर्क फैला रखा था। 

तभी पुलिस ने उसे दादिया थाना इलाके के रघुनाथगढ़ इलाके से हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीकर के राधा किशनपुरा वार्ड नंबर 5 निवासी महिपाल जाखड़ उम्र 35 साल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ चौमू थाने में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में सीकर कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़, हेड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार और डीएसटी टीम के दिलीप कुमार की अहम भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें