सीकर में चलाया गया परिंडे अभियान, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

खबर सार :-
राजस्थान के कई जिलों में पक्षियों को बचाने के लिए परिंडा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीकर के दातारामगढ़ में स्काउट गाइड्स ने परिंडा अभियान चलाया और पक्षियों के लिए पेड़ परिंडे लगाए।

सीकर में चलाया गया परिंडे अभियान, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
खबर विस्तार : -

दातारामगढ़: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में सोमवार 26 मई 2025 को उपखंड मुख्यालय दांता रामगढ़ पर परिंडा अभियान चलाया गया। सचिव रामलाल चौधरी, सहायक सचिव फूल मोहम्मद व एल.टी.पी.डी. कुमावत ने बताया कि आज सोमवार को प्रातः 10 बजे उपखंड कार्यालय के सामने पेड़ों पर परिंडे लगाए गए।

जिसमें उपखंड अधिकारी दांता रामगढ़ मोनिका सामोर ने पक्षियों के लिए परिंडे में पानी डालकर परिंडा अभियान का शुभारंभ किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विकास अधिकारी वीरेंद्र भाटी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम इंदुलिया, उपकोषाधिकारी कार्यालय पर प्रभु दयाल वर्मा लेखाकार, तहसील कार्यालय पर महिपाल सिंह राजावत तहसीलदार ने पंचायत समिति परिसर में पेड़ों पर लगाए गए परिंडे में पानी डालकर अभियान को आगे बढ़ाया।

थाना अधिकारी जय सिंह बसेरा ने थाने में पेड़ों पर परिंडे लगाए। इस अवसर पर स्काउटर डॉ. मोहन सिंह महला, प्रभुदयाल गरवा दुधवा, एडीसी हनुमान प्रसाद सिंघल, हीरालाल पंवार अमरपुरा, पंचायत प्रसार अधिकारी जेपी भंवरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरिराम वर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रभुदयाल दर्जी, कार्मिक सांवर मल कुमावत, अशोक स्वामी निजी सहायक उपखण्ड अधिकारी दांता रामगढ़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमावत सहित कई सरकारी कार्मिक उपस्थित थे।

अन्य प्रमुख खबरें