श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर नार्को समन्वय केंद्र प्रणाली की जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जिले में चल रही गतिविधियों को नियमित रूप से करने के निर्देश देते हुए कहा कि नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं।
जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने में सभी विभागीय अधिकारी व कार्मिकों के साथ-साथ आमजन भी सक्रिय सहयोग करें। सामाजिक संगठनों सहित अन्य संगठनों का सहयोग लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए गंभीरता से अभियान चलाया जाए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों, मेडिकल स्टोर व अन्य संस्थाओं का रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि नशा छोड़ने के लिए उपचार लेने वालों का रिकॉर्ड संधारित करने के साथ-साथ उनका फॉलोअप भी नियमित रूप से किया जाए। जिला स्तर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आने वालों का रिकॉर्ड रखा जाए। नशे के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक की नियमित जांच की जाए। मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरों एवं दवाओं के रिकॉर्ड की आकस्मिक जांच कर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
साथ ही औषधि नियंत्रक विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिले के सभी खुदरा विक्रेता दवा देने के बाद एनडीपीएस दवाओं के पर्चे पर मोहर अवश्य लगाएं। जिला कलेक्टर ने नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभाव बताने के साथ-साथ लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। विद्यार्थियों एवं आमजन को वीडियो फिल्म, लघु नाटक, रैली, भाषण, पेंटिंग एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि नशे की रोकथाम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने के साथ-साथ नियमित निगरानी की जाए। पुलिस व बीएसएफ सहित अन्य एजेंसियां आपसी समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करें, ताकि अवांछित गतिविधियों को रोका जा सके। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, जिला आबकारी अधिकारी शिवा चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र पाल, सीडीईओ गिरजेश कांत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्र में पुलिस पर हमला: पथराव में पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारी अंतिम चरण में, लगेंगे 616 कैमरा ट्रैप
बल्दीराय तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत बना राहत का मंच, हजारों फरियादियों को मिला त्वरित न्याय
पीलीभीत: विवाहिता ने ज़हर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास; पति समेत चार पर मुकदमा
10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर कब्जा, महिलाओं के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नई मतदाता सूची का काम लगभग पूरा
UP BJP President: पंकज चौधरी होंगे यूपी के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ! निर्विरोध चुना जाना तय
यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, आम जनता परेशान
6 से 14 वर्ष के बच्चों को दिलाया जाए निःशुल्क प्रवेशः जिलाधिकारी
चौड़ीकरण की जद में 300 परिवार, पूर्व सांसद से मिलकर बताई समस्या
जलीय जीव संरक्षण के लिए गंगा प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश