श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर नार्को समन्वय केंद्र प्रणाली की जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जिले में चल रही गतिविधियों को नियमित रूप से करने के निर्देश देते हुए कहा कि नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं।
जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने में सभी विभागीय अधिकारी व कार्मिकों के साथ-साथ आमजन भी सक्रिय सहयोग करें। सामाजिक संगठनों सहित अन्य संगठनों का सहयोग लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए गंभीरता से अभियान चलाया जाए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों, मेडिकल स्टोर व अन्य संस्थाओं का रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि नशा छोड़ने के लिए उपचार लेने वालों का रिकॉर्ड संधारित करने के साथ-साथ उनका फॉलोअप भी नियमित रूप से किया जाए। जिला स्तर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आने वालों का रिकॉर्ड रखा जाए। नशे के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक की नियमित जांच की जाए। मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरों एवं दवाओं के रिकॉर्ड की आकस्मिक जांच कर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
साथ ही औषधि नियंत्रक विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिले के सभी खुदरा विक्रेता दवा देने के बाद एनडीपीएस दवाओं के पर्चे पर मोहर अवश्य लगाएं। जिला कलेक्टर ने नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभाव बताने के साथ-साथ लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। विद्यार्थियों एवं आमजन को वीडियो फिल्म, लघु नाटक, रैली, भाषण, पेंटिंग एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि नशे की रोकथाम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने के साथ-साथ नियमित निगरानी की जाए। पुलिस व बीएसएफ सहित अन्य एजेंसियां आपसी समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करें, ताकि अवांछित गतिविधियों को रोका जा सके। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, जिला आबकारी अधिकारी शिवा चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र पाल, सीडीईओ गिरजेश कांत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की