UP New Chief Secretary: अटकलबाजी पर विराम लगाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शशि प्रकाश गोयल (Shashi Prakash Goyal ) को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। शशि प्रकाश गोयल गुरुवार शाम सचिवालय पहुंचे और औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल गुरुवार को आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया।
कई दिनों की अनिश्चितता के बाद यह नियुक्ति स्पष्टता लाती है, खासकर इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने जुलाई की शुरुआत में केंद्र को पत्र लिखकर मनोज कुमार के लिए एक साल का सेवा विस्तार मांगा था। उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया। हालांकि, उनके पूर्ववर्ती अनूप चंद्र पांडे और दुर्गा शंकर मिश्रा को केंद्र से सेवा विस्तार मिला था।
गोयल का नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में था और औपचारिक घोषणा के साथ ही राज्य में व्याप्त रहस्य समाप्त हो गया। अब तक वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्हें मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता है और उन्होंने सीएम योगी के पहले कार्यकाल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
गोयल ने अपर मुख्य सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्ति और प्रोटोकॉल जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला। मुख्य सचिव के रूप में उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी), समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव, पीआईसीयूपी के अध्यक्ष, यूपीडा और उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (यूपीएसएचए) के सीईओ और यूपीडा के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद भी सौंपे गए हैं। इस बीच, नागरिक उड्डयन और राज्य संपत्ति का अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव (गृह एवं सूचना) संजय प्रसाद को सौंप दिया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
तेज ध्वनि में अजान पर रोक की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों पर डिजिटल पहल, क्यूआर कोड से मिलेगी प्रमाणिक जानकारी
वन स्टॉप सेंटर की संवेदनशील पहल से अज्ञात महिला रूपा को मिला परिवार और आश्रय
पुलिस लाइन में आईजीआरएस को लेकर की गई पुलिसकर्मियों से बैठक
युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है विधायक खेल प्रतियोगिता : वेद प्रकाश गुप्ता
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'