आयुष्मान केंद्रों पर किया गया ‘सास, बहू और बेटा’ सम्मेलन, CMO ने की अध्यक्षता

खबर सार :-
चिल्हौंता गांव के आयुष्मान आरोग्य केंद्र में, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बंडा के तहत तीन अन्य आयुष्मान केंद्रों के साथ, सास-बहू-बेटा सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

आयुष्मान केंद्रों पर किया गया ‘सास, बहू और बेटा’ सम्मेलन, CMO ने की अध्यक्षता
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य केंद्र चिल्हौंटा सहित तीन केंद्रों पर सास-बहू-बेटा सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने की। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परिवार में आपसी सामंजस्य स्थापित कर परिवार नियोजन, स्वास्थ्य जागरूकता और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुँच को बढ़ावा देना था।

सास, बहू और पति के सहयोग से चलता है परिवार

आयुष्मान केंद्र चिल्हौंटा में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में परिवार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। विशेष रूप से सास, बहू और पति—इन तीनों के बीच बेहतर समझ और सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियों, साधनों और सुविधाओं को प्रत्येक घर तक पहुँचाना बेहद आवश्यक है। तभी जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास सही मायनों में सार्थक हो पाएंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

परिवार नियोजन के महत्व को समझाया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के अधीक्षक डॉ. वी.के. वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को प्रशिक्षित कर महिलाओं और बेटियों में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। समाज को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है, जिससे बेटियों के प्रति सम्मान बढ़े और परिवार नियोजन के महत्व को समझा जा सके। उनकी जागरूकता से जनसंख्या वृद्धि पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

लाभार्थियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में डीएमएचसी अमित दुबे ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं, परिवार नियोजन साधनों और महिलाओं-बच्चों से संबंधित जनहितकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर CHO डॉ. विकास कुमार, ग्राम प्रधान पति दीपक कुमार, BCPM फरहा वी, एएनएम दिव्या मिश्रा, साक्षी शैलजा, डॉ. अंकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और आशा सुपरवाइजर सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं, पुरुष और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में चयनित लाभार्थियों को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया, जिससे लोगों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह और जागरूकता दोनों बढ़ी। कार्यक्रम का संचालन VPM दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।

अन्य प्रमुख खबरें