संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कई शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

खबर सार :-
शाहजहांपुर की तहसील तिलहर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कई समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण किया।

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कई शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुरः आज तहसील तिलहर परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनसामान्य की विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों के संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी फरियादी को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका प्रभावी और स्थायी समाधान करना है।

 बाल विवाह मुक्ति की शपथ 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सामाजिक दायित्वों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह मुक्ति की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुप्रथा है, जिसे समाप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इस दिशा में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग की अपील की।

समस्याओं के समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप ने ग्राम चौपालों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीण स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों के नियमित निरीक्षण, बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन तथा मिड-डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावकों से सीधे संवाद कर कारणों का पता लगाया जाए और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए गए।

महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को जागरूक करने, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा शिक्षा के महत्व को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों के आसपास हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से सहजन के पौधे लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

अन्य प्रमुख खबरें