हिंदू युवा संगठन ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

खबर सार :-
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और बेरहमी से की जा रही हत्याओं के विरोध में एक हिंदू युवा संगठन ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुए, तो भविष्य में और भी बड़े आंदोलन शुरू किए जाएंगे।

हिंदू युवा संगठन ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हत्याओं के विरोध में सोमवार को हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला और अर्थी निकालकर खुटार अटल चौक पर उसे आग के हवाले किया और जमकर नारेबाजी की।

भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि वहां हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर गंभीर ध्यान दिया जाना चाहिए।

इस मौके पर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की मांग की। अवनीश मिश्र ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाएं।

प्रदर्शन में संगठन के कई पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद करने की मांग की। पुतला दहन के दौरान माहौल पूरी तरह से आक्रोशपूर्ण रहा। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष साहिल गर्ग, मंत्री शोभित तिवारी, अभय दीक्षित, पृथ्वी सक्सेना, विशाल मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, तरुण वर्मा, कुश आर्कवंशी, अतुल गुप्ता, विवेक पांडे, राज सक्सेना, अवतार अर्कवसी, रविकांत, आयुष वर्मा, नितिन कुमार, राहुल कुमार, अभय चौहान, आकाश गुप्ता, गौरव कुमार, नितिन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

अन्य प्रमुख खबरें