शाहजहांपुर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हत्याओं के विरोध में सोमवार को हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला और अर्थी निकालकर खुटार अटल चौक पर उसे आग के हवाले किया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि वहां हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर गंभीर ध्यान दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की मांग की। अवनीश मिश्र ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाएं।
कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद करने की मांग की। पुतला दहन के दौरान माहौल पूरी तरह से आक्रोशपूर्ण रहा। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष साहिल गर्ग, मंत्री शोभित तिवारी, अभय दीक्षित, पृथ्वी सक्सेना, विशाल मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, तरुण वर्मा, कुश आर्कवंशी, अतुल गुप्ता, विवेक पांडे, राज सक्सेना, अवतार अर्कवसी, रविकांत, आयुष वर्मा, नितिन कुमार, राहुल कुमार, अभय चौहान, आकाश गुप्ता, गौरव कुमार, नितिन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्र में खनन गतिविधियों की समीक्षा, बंद 37 खदानों की जांच के लिए बनेगी उच्चस्तरीय समिति
Jharkhand Khunti Murder: युवा आदिवासी कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत: राजाराम महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
संघ शताब्दी वर्ष: भव्य हिंदू सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर हुई चर्चा
'वंदे मातरम' केवल गीत नहीं, राष्ट्र की चेतना और साहस का मंत्र है : सीएम योगी
मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
चरथावल ब्लॉक का सातवां गाँव कल्लरपुर निवारणीय अंधता मुक्त घोषित
डिबाई को जिला बनाने की मांग हुई तेज, नगर व क्षेत्र में घूम-घूम कर चलाया हस्ताक्षर अभियान
केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद जितिन प्रसाद ने सांसद खेल महोत्सव का किया उद्घाटन
पीलीभीत में गैस गीजर से दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, मोहल्ले में दहशत
मां से बिछड़े 18 दिन के नन्हे हाथी को मिला नया घर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ सुरक्षित भविष्य
सनातन चेतना का महाआह्वान: कुड़वार में सकल हिंदू सम्मेलन में गूंजा धर्म-जागरण का स्वर
रात के अंधेरे में फल-फूल रहा अवैध रेत खनन का कारोबार, जिम्मेदार मौन