शाहजहांपुर के एसपी बने एसएसपी, भव्य समारोह का आयोजन

खबर सार :-
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का प्रमोशन हुआ है। इस अवसर पर एक भव्य पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी।

शाहजहांपुर के एसपी बने एसएसपी, भव्य समारोह का आयोजन
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुर:  बरेली स्थित जोन कार्यालय में एक गरिमामय पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली  जोन, द्वारा की गई। इस अवसर पर अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

औपचारिक रूप से हुई पदोन्नति

समारोह के दौरान राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर को सेलेक्शन ग्रेड प्राप्त होने के उपलक्ष्य में उनके कंधों पर रैंक प्रतीक चिन्ह (स्टार) एवं कॉलर बैंड लगाकर औपचारिक रूप से पदोन्नति प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा राजेश द्विवेदी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया संबोधित

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि राजेश द्विवेदी द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा, अनुशासन एवं प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। उनके नेतृत्व में जनपद शाहजहाँपुर में पुलिसिंग के स्तर में निरंतर सुधार हुआ है तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है। 

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा भी द्विवेदी को पदोन्नति हेतु शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की गई कि वे भविष्य में भी पूरी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं पेशेवर दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग की छवि को और सशक्त बनाएंगे। पदोन्नति समारोह के दौरान जोन कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने राजेश द्विवेदी को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति मिलने पर मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। शाहजहाँपुर पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है, जिससे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कार्य के प्रति उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ है।

अन्य प्रमुख खबरें