138 हिन्दू एवं 40 मुस्लिम जोड़े विवाह बंधन में बंधे, मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया आशीर्वाद

खबर सार :-
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन की देखरेख में विधानसभा सदर रामलीला मैदान में 178 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।

138 हिन्दू एवं 40 मुस्लिम जोड़े विवाह बंधन में बंधे, मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया आशीर्वाद
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुरः समाज कल्याण विभाग द्वारा OCF मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसका का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष रिबन काटकर, दीप जलाकर और माला चढ़ाकर किया। इस समारोह में कुल 178 जोड़ों का विवाह हुआ, जिनमें 138 हिंदू और 40 मुस्लिम जोड़े शामिल थे, जिनका धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। मंत्री ने पंडाल में जाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और वर पक्ष को निर्देश दिया कि वे अपनी बेटी को किसी भी तरह से परेशान न करें।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार हर जोड़े को ₹100,000 देती है, जिसमें से ₹60,000 लड़की के बैंक अकाउंट में FD के तौर पर, ₹25,000 सामान के लिए और ₹15,000 दूसरे इंतज़ामों के लिए जमा किए जाते हैं।

लड़कियों को आत्मनिर्भर बना रही सरकार

इवेंट के दौरान, चीफ गेस्ट ने अपने भाषण में कहा कि पिछले 7-8 सालों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बहुत पॉपुलर हुई है। उन्होंने कहा कि समाज में लोग लड़की के जन्म पर बुरा मानते थे। इस योजना को शुरू करके मुख्यमंत्री ने लोगों की सोच बदलने का काम किया है। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत, उत्तर प्रदेश सरकार लड़की की पढ़ाई के लिए जन्म से लेकर छह फेज़ में ₹25,000 देती है, ताकि लड़कियां आत्मनिर्भर और इंडिपेंडेंट बन सकें। सरकार द्वारा बनाए गए सेल्फ-हेल्प ग्रुप के ज़रिए लड़कियां अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर और उनकी मार्केटिंग करके आत्मनिर्भर बन रही हैं। 

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलते हैं 1 लाख रुपए

उन्होंने आगे कहा कि नई शादीशुदा लड़कियों की शादी बहुत धूमधाम से हो रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार हर जोड़े को 100,000 रुपये देती है, जिसमें से 60,000 रुपये लड़की के नाम पर FD बनाने, 25,000 रुपये गहने और दूसरी चीज़ें खरीदने और 15,000 रुपये शादी के इंतज़ाम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 25,000 रुपये से पैंट, शर्ट, साड़ी, चांदी की पायल, बिछिया, खाने का सामान, वाटर कूलर, ट्रॉली बैग, सीलिंग फैन, कंबल, पगड़ी और हेडगियर समेत कुल 27 चीज़ें खरीदी जाती हैं। मुख्य मेहमान ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 8,661 और सदर विधानसभा क्षेत्र में 2,035 जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं। 

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि लड़कियों को बोझ नहीं समझना चाहिए, केंद्र और राज्य सरकारें उन्हें आत्मनिर्भर और आज़ाद बनाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज शादी के लिए बहुत शुभ समय है। सरकार, ज़िला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नए शादीशुदा जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। MP अरुण कुमार सागर ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी में मदद कर रही है। 

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार हर जोड़े को एक लाख रुपये दे रही है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को बेटी के जन्म पर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, सरकार ने जन्म से लेकर पढ़ाई और शादी तक का सारा इंतज़ाम किया है। नए शादीशुदा जोड़ों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी का जीवन खुशहाल हो। सरकार ज़िले में विकास की लहर ला रही है। ज़िले में नेशनल हाईवे, रेलवे, अस्पताल वगैरह जैसे विकास प्रोजेक्ट चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तारीफ़ की और सभी नए शादीशुदा जोड़ों को उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

MLC डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और ज़रूरतमंदों को इसका पूरा फ़ायदा मिल रहा है। उन्होंने सभी जोड़ों और उनके परिवारों को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने भी नवविवाहितों को बधाई दी और उनके जीवन में सफलता की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंदु अजनबी ने किया। आखिर में मुख्य अतिथि ने नवविवाहितों को उपहार देकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व स्वच्छता आयोग अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, मुनेश्वर समेत अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें