शाहजहांपुरः अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शाहजहाँपुर के सक्रिय पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति फेज-5.0” के अन्तर्गत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वन स्टॉप सेंटर पर एक भव्य महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं वन स्टॉप सेंटर से संबद्ध महिला कर्मी उपस्थित रहे।
महिलाएं समाज की प्रेरणास्रोत हैं। जब महिला शिक्षित, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होती है, तो पूरा समाज सशक्त बनता है। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देना एवं उनके अंदर आत्मविश्वास का संचार करना है। आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला अधिकारों तथा समाज में अपनी भूमिका को सशक्त रूप से निभाने के लिए प्रेरित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा उपस्थित बालिकाओं को महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आज की बालिका आत्मनिर्भर भारत की नींव है। पुलिस विभाग सदैव महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और किसी भी असुरक्षा की स्थिति में तुरंत पुलिस से सहायता लेनी चाहिए। बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, महिला सहायता 181 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई तथा उन्हें सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार के सुझाव भी प्रदान किए गए।
• कार्यक्रम में महिला आरक्षीगण द्वारा आत्मरक्षा के सरल उपायों का प्रदर्शन किया गया।
• बालिकाओं के साथ संवादात्मक सत्र में उन्हें विद्यालय एवं समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
• उपस्थित बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए सेनेटरी पैड, बिस्कुट एवं स्वच्छता किट वितरित की गईं।
वन स्टॉप सेंटर परिसर में उत्साह, आत्मविश्वास एवं प्रेरणा का वातावरण व्याप्त रहा। बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया तथा महिला सशक्तिकरण के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
उपस्थित सभी बालिकाओं स्वयं को कमजोर न समझें, आप समाज की शक्ति हैं। अपने अधिकारों को जानिए, उनका प्रयोग कीजिए और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की वाहक बनिए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें अपने अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना, तथा उनके मन में आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करना रहा।
मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से महिलाओं में जागरूकता, आत्मरक्षा की क्षमता एवं सामाजिक नेतृत्व की भावना विकसित की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
खेत में पानी लगाने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका
पीलीभीत: मामूली विवाद ने ली महिला की जान, हथौड़े से वारदात ने गांव में फैलाया दहशत
आयुष्मान केंद्रों पर किया गया ‘सास, बहू और बेटा’ सम्मेलन, CMO ने की अध्यक्षता
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघनः जिप्सी खड़ी कर बाघ को घेरा, वीडियो आया सामने
फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 30 लाख के मोबाइल बरामद
गन्ने के खेत में मिली मानव खोपड़ी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
SIR को लेकर सपा में बढ़ी आपसी खींचतान, अखिलेश के निर्देशों का कोई असर नहीं
झांसी में पर्यटन को नई उड़ानः ट्रेंड गाइड और ऑटो चालकों की टीम देगी पर्यटकों को विश्वसनीय जानकारी
पूरनपुर विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने की जनसुनवाई, दिए निर्देश
होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, एसएसपी ने काटा फीता
प्रसादपुर में सामुदायिक शौचालय की हालत खराब, जिम्मेदार भर रहे जेब?
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सोनभद्र में उमड़ा उत्साह, DM ने किया सहयोग का आह्वान