शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार/जिले के प्रभारी मंत्री, नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था पर बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
जनप्रतिनिधियों ने बिजली, उर्वरक उपलब्धता, स्वास्थ्य, पशुपालन और समाज कल्याण से संबंधित मुद्दे उठाए। इन मुद्दों का संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता, विद्युत ने जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी सहकारी समितियों से नियमित उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करने और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देने का आग्रह किया। बड़े किसानों को डीएपी के साथ एनपीके उर्वरक और छोटे किसानों को डीएपी उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यूरिया वितरण की तैयारी अभी से शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉकवार पशु चिकित्सकों की तैनाती की जाए। उन्होंने पेंशन घोटालों में शीघ्र वसूली के निर्देश दिए। आबकारी, नगरीय विकास, जीएसटी, स्टांप, खनन, विद्युत सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली के लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरे करने के निर्देश दिए।
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने धारा 302, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जिला पाबंदी के तहत लंबित मुकदमों का जायजा लिया और जिले की कानून-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पहुँचाया जाए। सभी लोग मिलकर काम करें ताकि शाहजहाँपुर जिला भविष्य में विकास और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी दिखाई दे।
अंत में, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अरुण कुमार सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
बीजेपी नेताओं ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को दिया बढ़ावा, लिया संकल्प
खानकाह अहमदिया में 166 वां उर्स हुआ संपन्न
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला गया यूनिटी मार्च
SSP के निर्देशन में चलाया गया 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने रोजा मंडी का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं
तेलंगाना के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सूबे में अपराध करने वालों को चुकानी होगी कीमत : सीएम योगी
ओबरा बिल्ली खदान हादसा: अनिल राजभर ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, लापता लोगों की तलाश तेज
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, रूल्स तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
6 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा