शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार/जिले के प्रभारी मंत्री, नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था पर बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
जनप्रतिनिधियों ने बिजली, उर्वरक उपलब्धता, स्वास्थ्य, पशुपालन और समाज कल्याण से संबंधित मुद्दे उठाए। इन मुद्दों का संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता, विद्युत ने जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी सहकारी समितियों से नियमित उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करने और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देने का आग्रह किया। बड़े किसानों को डीएपी के साथ एनपीके उर्वरक और छोटे किसानों को डीएपी उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यूरिया वितरण की तैयारी अभी से शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉकवार पशु चिकित्सकों की तैनाती की जाए। उन्होंने पेंशन घोटालों में शीघ्र वसूली के निर्देश दिए। आबकारी, नगरीय विकास, जीएसटी, स्टांप, खनन, विद्युत सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली के लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरे करने के निर्देश दिए।
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने धारा 302, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जिला पाबंदी के तहत लंबित मुकदमों का जायजा लिया और जिले की कानून-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पहुँचाया जाए। सभी लोग मिलकर काम करें ताकि शाहजहाँपुर जिला भविष्य में विकास और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी दिखाई दे।
अंत में, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अरुण कुमार सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार