शाहजहांपुरः भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, शाहजहांपुर के तिलहर शुगर मिल मैदान में शुगर मिल और तहसील (उप-जिला) स्तर से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए किसानों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सुरेश सिंह ने की और इसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष हिमांशु अग्निहोत्री ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज देश के 70% किसान पूरे देश का पेट भरने के लिए अनाज पैदा करते हैं, फिर भी वे घोर गरीबी में जी रहे हैं। मौजूदा सरकार किसानों की दुर्दशा को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। अगर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कानून बनाती और लागू करती है, तो इससे किसानों को फायदा होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 8, 9 और 10 जनवरी 2025 को इलाहाबाद में होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय मंथन शिविर में शामिल होने की अपील की। युवा जिला अध्यक्ष हिमांशु अग्निहोत्री ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गन्ने की कीमतों में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
गन्ने की खेती की लागत को देखते हुए सरकार को कीमत कम से कम ₹500 प्रति क्विंटल तय करनी चाहिए थी। तहसील अध्यक्ष/राज्य प्रभारी युवा विंग प्रमोद कुमार वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आवारा जानवरों से बहुत परेशान हैं। वे रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं, और थोड़ी सी भी चूक होने पर उनकी पूरी फसल जानवर बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की।
शुगर मिल के जनरल मैनेजर शैलेंद्र अस्थाना, मुख्य गन्ना अधिकारी दमनेश राय, इंजीनियर महेंद्र सिंह और तहसील के नायब तहसीलदार बैठक स्थल पर आए, ज्ञापन लिया और किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पंचायत बैठक में संस्थापक ओम प्रकाश सिंह, रमाकांत यादव, मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह, नरेंद्र कुमार गौतम, अनिल वर्मा, योगेंद्र पाल शाक्य, प्रमोद कुमार जन सेवक, तारिक, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, कैलाश सिंह, दिनेश सिंह, अजीत यादव, जयवीर सिंह, वेदपाल सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह, अजय राजपूत, राजपाल वर्मा, पन्नालाल वर्मा, डालचंद वर्मा, रामपाल पासी, आनंद प्रधान, सियाराम यादव, सुरेश सिंह, महेश सिंह, तैय्यब खान, सियाराम शर्मा, जयवीर सिंह मौजूद रहे। यादव, उल्फत सिंह, कामता प्रसाद, जगपाल कुशवाह, विश्वनाथ सिंह, मुनेन्द्र सिंह, गुड्डी देवी, मीना देवी व अन्य थे।
अन्य प्रमुख खबरें
आवारा पशुओं से किसान व राहगीर परेशान 66 गौशाला होने के बाद भी रोड पर नजर आ रहे आवारा पशु
पीलीभीत में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर तक गिरीः कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
रिक्रूट आरक्षियों के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर दिया गया जोर
Pilibhit : पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई आयोजित की, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश
पीएसी का 78 वर्षों का गौरवशाली इतिहास: अनुशासन, शौर्य और समर्पण की मिसाल : सीएम योगी
कई दिनों से चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई, लेखपाल ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
ध्यान एवं आंतरिक शुद्धिकरण का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
झाँसी: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का सुनहरा अवसर, निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई अंतिम तिथि
पीलीभीत में ग्राम सचिवों का विरोध: ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्ती, रामपुर में टास्क फोर्स की अहम बैठक और प्रशिक्षण सम्पन्न
ओबरा के चौराहे पर सवालों के घेरे में बचपन, मंदिर के साए में पलती मजबूरी