परिवार परामर्श केन्द्र का हुआ आयोजन, तीन परिवारों में हुआ समझौता

खबर सार :-
शाहजहाँपुर में एक परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें तीन परिवारों को अलग होने से बचाया गया। तीनों मामले अलग-अलग जगहों से आए थे। दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनने के बाद, उन्हें साथ रहने के लिए प्रेरित किया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र का हुआ आयोजन, तीन परिवारों में हुआ समझौता
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुर: जिले में परिवार परामर्श केन्द्र का सफल आयोजन किया गया। जिसमें थाना निगोही निवासी एक दम्पति, जिनकी शादी लगभग 05 वर्ष पूर्व हुई थी। प्रार्थी ने बताया कि मेरी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। प्रार्थी ने बताया कि मेरा पति मुझे मारता-पीटता है, इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र, जिला शाहजहाँपुर में बुलाया गया। दोनों पक्षों की आपस में बात कराई गई और उनकी काउंसलिंग की गई। प्रथम पक्ष और द्वितीय पक्ष एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं। दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है, दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा कर दिया गया।

वहीं थाना तिलहर, जिला शाहजहाँपुर निवासी एक दम्पति, जिनकी शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। प्रार्थी ने बताया कि मेरा पति मुझे मारता-पीटता है, इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया। दोनों पक्षों की आपस में बात कराई गई और उनकी काउंसलिंग की गई। प्रथम पक्ष और द्वितीय पक्ष एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं। दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है, दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा कर दिया गया।

दूसरी तरफ थाना बंडा क्षेत्र के एक दम्पति का विवाह लगभग 9 वर्ष पूर्व हुआ था। प्रार्थिनी ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र, जिला शाहजहाँपुर में बुलाया गया। दोनों पक्षों की आपस में बातचीत कराई गई और उनकी काउंसलिंग की गई। प्रथम पक्ष और द्वितीय पक्ष एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया है। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा कर दिया गया।

इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र में महिला हेड कांस्टेबल चंद्रकांता, महिला कांस्टेबल पिंकी, महिला कांस्टेबल सरस्वती, महिला कांस्टेबल मोनिका और समाजसेवी अंशु राजानी उपस्थित रहीं।
 

अन्य प्रमुख खबरें