झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस की द्विमासिक कार्रवाई से अपराध पर लगाम

खबर सार :-
आईपीएस बीबीजीटीएस ने दो महीने में कई सफलताएँ हासिल की हैं। जिले में 19 मुठभेड़ों में 46 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया। साथ ही 572 किलोग्राम गांजा और 39 जुआरों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के जरिए जनपद को में क्राइम को काफी हद तक कंट्रोल किया गया है।

झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस की द्विमासिक कार्रवाई से अपराध पर लगाम
खबर विस्तार : -

झांसीः झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस ने 2 महीने पहले ही झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे कि झांसी अपराध मुक्त होगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून का राज होगा। एसएसपी बीबीजीटीएस के द्विमासिक अभियानों में हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध शस्त्र फैक्ट्री, चोरी, बलात्कार, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, अवैध गांजा समेत तमाम मामलों में सफलता मिली। 

आपको बता दें कि एसएसपी बीबीजीटीएस कानपुर देहात में एसपी के पद पर कार्यरत थे, जिसके बाद उन्होंने 2 महीने पहले ही झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि उनका पहला काम झांसी को अपराध मुक्त बनाना है। हर किसी में कुछ न कुछ कमियां होती हैं, लेकिन जब कमियां बढ़ जाती हैं तो उन पर लगाम लगाना जरूरी हो जाता है। झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हुए उन्हें दो महीने हो गए हैं। इन दो महीनों में उन्होंने सराहनीय कार्य किए हैं जिससे झांसी की सम्मानित जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।

दो माह के अंतराल में की गई कार्रवाई

प्रभार ग्रहण करने के बाद, एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देशन में झाँसी पुलिस ने 19 मुठभेड़ें कीं। झाँसी पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियाँ भी चलाईं, जिनमें 19 अपराधी घायल हुए। 46 अपराधी गिरफ्तार किए गए। ये सभी अपराधी हत्या, लूट के प्रयास, डकैती और जबरन वसूली में शामिल थे। अपराधियों के कब्जे से 30,97,870/- रुपये के आभूषण और नकदी बरामद की गई। एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 9 देशी तमंचे, 1 देशी रिवॉल्वर, ज़िंदा कारतूस, खोखे और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। चोरी के 5 मामलों में 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए और 4 मुठभेड़ में घायल हुए; सभी चोरों की निशानदेही पर 3,21970 रुपये बरामद किए गए। बलात्कार के 1 मामले में 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया और 1 पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। पिछले माह वाहन चोरी के मामलों में 37 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं और पुलिस मुठभेड़ में 5 वाहन चोर और 1 व्यक्ति घायल हुए; सभी वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 8,40,000 रुपये थी। ऑपरेशन कन्वेन्शन के तहत 61 अभियुक्तों को दोषी करार देकर 8,17,350 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

सभी पाँचों को पॉक्सो अधिनियम के तहत 5 मामलों में दोषी करार देकर 66,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। दो अन्य मामलों में 10 वर्ष के कारावास और 2,20,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई। 572 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 1 अभियुक्त से 500 किलोग्राम गांजा बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया।
गैंगस्टर एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज कर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 39 अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। जुआ अधिनियम के तहत 39 मामले दर्ज कर 149 जुआरियों को गिरफ्तार कर 1,00,000 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। 2,04740 रुपये बरामद किए गए और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान 62460 रुपये बरामद किए गए।

अन्य प्रमुख खबरें