झांसी। समाजवादी पार्टी द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को 6 सूत्रीय मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में जनपद की समस्याओ को लेकर बताया कि बीड़ा द्वारा भूमि अधिकरण सर्किल रेट से भी कम कीमत पर जबरन किया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अधिग्रहण निष्पक्ष एवं उचित मुआवजे के साथ हो तथा किसानों की सहमति को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने बीएलओ की लापरवाही और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में लगे बीएलओ द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। उनकी बस्तियों से बहुत दूर मतदान केंद्र बनाए जा रहे है। इससे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने झांसी में 500 बेड के अस्पताल के शीघ्र लोकार्पण करने की मांग की। बताया कि वर्षों से तैयार 500 बेड वाला अस्पताल आज भी जनता के लिए शुरू नहीं किया गया झांसी की आम जनता बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए परेशान है मनरेगा में मशीनों के उपयोग से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जिससे मजदूरों को काम न देकर जेसीबी एवं अन्य मशीनों से कार्य कराया जा रहा है। इससे गरीब मजदूर को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
बुंदेलखंड का पलायन बढ़ रहा है। योजना की मूल भावना के अनुसार मजदूरों को काम दिया जाए। बिजली और पानी की किल्लत से भी जनपदवासी जूझ रहे हैं। उन्होंने अवगत कराया की नल में पानी नहीं और तारों में बिजली नहीं। गर्मी के मौसम में जनता त्राहिमाम कर रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में हालात बेहद खराब है। उन्होंने दुरुस्त करने की मांग की। गांव में जल स्तर गिरने से पेयजल संकट नहरो में समय पर पानी न आने से पशु और किसान परेशान हैं। ग्रामीणों को पानी पीने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि किसानो के साथ-साथ पशु भी प्यासे हैं। साथ ही सिंचाई की नहरों में समय पर पानी नहीं छोड़ा जाता जिससे किसान खेतों की सिचाई नहीं कर पा रहा है। पशुओं के लिए भी चारे की कमी हो रही है।
उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी संघर्षशील है। जनता की आवास को शासन प्रशासन तक पहुचाती रहेगी। उन्होंने मांग की है कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश जतरिया, दिलीप यादव , आरिफ खान , स्वदेश यादव, रोहित सिंह परीक्षा, राधेलाल बौद्ध, अमित यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
खानकाह अहमदिया में 166 वां उर्स हुआ संपन्न
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला गया यूनिटी मार्च
SSP के निर्देशन में चलाया गया 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने रोजा मंडी का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं
तेलंगाना के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सूबे में अपराध करने वालों को चुकानी होगी कीमत : सीएम योगी
ओबरा बिल्ली खदान हादसा: अनिल राजभर ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, लापता लोगों की तलाश तेज
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, रूल्स तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
6 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा