वृहद संपर्क अभियान में जुटे स्वयंसेवक - 40 हजार से अधिक परिवारों से सम्पर्क का है लक्ष्य,पंच परिवर्तन है विषय

खबर सार :-
RSS Grah Sampark Abhiyan Bahraich : आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बहराइच में 40 हजार हिंदू परिवारों तक पहुँचने के लिए व्यापक गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। खंड स्तर पर स्वयंसेवकों ने प्रमुख परिवारों से मिलकर साहित्य और भारत माता का चित्र भेंट किया।

वृहद संपर्क अभियान में जुटे स्वयंसेवक - 40 हजार से अधिक परिवारों से सम्पर्क का है लक्ष्य,पंच परिवर्तन है विषय
खबर विस्तार : -

बहराइच: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में 40000 हिंदू परिवारों में सघन गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जनपद बहराइच के जरवल खंड कैसरगंज खंड फखरपुर खंड पयागपुर खंड विशेश्वरगंज खंड चितौरा खंड हुजूरपुर खंड समेत नगर के विभिन्न परिवारों में खण्डों के खंड कार्यवाह एवं उनकी टोली संग पहुंचकर संघ की 100 वर्ष की यात्रा के संबंध में साहित्य पत्र एवं भारत माता का चित्र द्वारा वितरित किया जा रहा है एवं पंच परिवर्तन के विषय को बताया जा रहा है।

आज अपने खंड चित्तौरा अंतर्गत छावनी सरकार ग्राम सभा में निवास करने वाले पूर्व विधायक तथा पूर्व कृषि मंत्री रहे देवी प्रसाद के सुपुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख चित्तौरा महेंद्र स्वरूप तथा उनके बड़े भाई अवकाश प्राप्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक योगेन्द्र स्वरूप के घर पर खण्ड के प्रचारक गौरव एवं खंड के पालक अधिकारी रमेश के साथ संघ के कार्य पद्धति पर विस्तार से चर्चा कर भारत माता का चित्र तथा पुस्तिका भेंट किया गया।

अन्य प्रमुख खबरें