लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की योजनाएं अब जमीन पर असर दिखा रही हैं। नमामि गंगे कार्यक्रम और मनरेगा के तहत किए जा रहे प्रयासों से राज्य की सूखी व विलुप्तप्राय नदियों में फिर से जीवन लौटने लगा है। आंकड़ों में अब तक 3363 किलोमीटर लंबाई में कुल 50 नदियों का कायाकल्प किया जा चुका है। इससे गांवों को नई ऊर्जा मिल रही है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई का बेहतर साधन भी मिल रहा है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार ने जल संरक्षण को लेकर विशेष पहल करते हुए 1011 गंगा ग्राम पंचायतों में छोटी नदियों व जलधाराओं का पुनरुद्धार कराया है। इन जलस्रोतों को न केवल साफ-सुथरा किया गया, बल्कि उनकी प्राकृतिक धारा को भी पुनर्जीवित किया गया। इससे इन क्षेत्रों में जल स्तर में सुधार हुआ है। साथ ही आसपास के किसानों को बड़ी राहत मिली है। मनरेगा के तहत 86 अन्य कार्यों को चिह्नित कर नदियों की साफ-सफाई, गहराई, तटबंध निर्माण, पौधरोपण, जलधारा को फिर से लाना जैसे कार्य किए गए।
जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करने के लिए 894 स्थलों पर सघन पौधरोपण किया गया। इन पौधों को नदियों के किनारों पर लगाया गया, जिससे तटबंध मजबूत हों और मिट्टी का कटाव न हो। यह कदम आने वाले वर्षों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ जैव विविधता को भी प्रोत्साहित करेगा। प्रदेश में 3388 तालाबों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है। ये तालाब खेती, पशुपालन और पेयजल के स्रोत बनकर गांवों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। इससे किसानों के साथ अन्य ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
नदियों के पुनरुद्धार से सिर्फ पर्यावरण ही नहीं सुधरा बल्कि कई स्थानों पर इन जलधाराओं से जुड़े सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का महत्व भी बढ़ा है। लोग अब इन जलस्रोतों को लेकर जागरूक हुए हैं और स्थानीय स्तर पर भी संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता निभा रहे हैं। योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को जल संकट से उबारने, ग्रामीणों को रोजगार देने और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने की एक सशक्त व कारगर रणनीति बनकर उभरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
"मिशन शक्ति 5.0" के तहत छात्रा बनीं सांकेतिक जिलाधिकारी, बढ़ाया बालिकाओं का आत्मविश्वास
DIG Arrest Punjab: पांच लाख की रिश्वत लेते DIG गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों दबोचा
शादी के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Diwali 2025: दीपावली पर इस बार सिर्फ इतने बजे तक फोड़े सकेंगे पटाखे, नोट कर लें टाइमिंग
छात्राओं को जागरूक करने के लिए आयोजित हुई ‘पुलिस की पाठशाला’
Patna Bomb Threat: कोर्ट कैंपस में रखा गया RDX...पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
JDU Candidates List: जेडीयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 'देवियों' और चार मुस्लिम चेहरों पर खेला दांव
Jaisalmer bus tragedy: अब तक 22 लोगों की मौत, आठ की हालत नाजुक, डीएनए जांच जारी
जेबकतरों से सावधान! झांसी पुलिस प्रशासन की जनता से सतर्क रहने की अपील
रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी के निर्देश पर मिलावटखारों पर एक्शन, 2993 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए दिशा-निर्देश
यूपी में विकसित होगी डिजिटल कृषि नीति, सीएम योगी ने दिए बनाने के निर्देश