लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की योजनाएं अब जमीन पर असर दिखा रही हैं। नमामि गंगे कार्यक्रम और मनरेगा के तहत किए जा रहे प्रयासों से राज्य की सूखी व विलुप्तप्राय नदियों में फिर से जीवन लौटने लगा है। आंकड़ों में अब तक 3363 किलोमीटर लंबाई में कुल 50 नदियों का कायाकल्प किया जा चुका है। इससे गांवों को नई ऊर्जा मिल रही है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई का बेहतर साधन भी मिल रहा है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार ने जल संरक्षण को लेकर विशेष पहल करते हुए 1011 गंगा ग्राम पंचायतों में छोटी नदियों व जलधाराओं का पुनरुद्धार कराया है। इन जलस्रोतों को न केवल साफ-सुथरा किया गया, बल्कि उनकी प्राकृतिक धारा को भी पुनर्जीवित किया गया। इससे इन क्षेत्रों में जल स्तर में सुधार हुआ है। साथ ही आसपास के किसानों को बड़ी राहत मिली है। मनरेगा के तहत 86 अन्य कार्यों को चिह्नित कर नदियों की साफ-सफाई, गहराई, तटबंध निर्माण, पौधरोपण, जलधारा को फिर से लाना जैसे कार्य किए गए।
जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करने के लिए 894 स्थलों पर सघन पौधरोपण किया गया। इन पौधों को नदियों के किनारों पर लगाया गया, जिससे तटबंध मजबूत हों और मिट्टी का कटाव न हो। यह कदम आने वाले वर्षों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ जैव विविधता को भी प्रोत्साहित करेगा। प्रदेश में 3388 तालाबों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है। ये तालाब खेती, पशुपालन और पेयजल के स्रोत बनकर गांवों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। इससे किसानों के साथ अन्य ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
नदियों के पुनरुद्धार से सिर्फ पर्यावरण ही नहीं सुधरा बल्कि कई स्थानों पर इन जलधाराओं से जुड़े सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का महत्व भी बढ़ा है। लोग अब इन जलस्रोतों को लेकर जागरूक हुए हैं और स्थानीय स्तर पर भी संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता निभा रहे हैं। योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को जल संकट से उबारने, ग्रामीणों को रोजगार देने और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने की एक सशक्त व कारगर रणनीति बनकर उभरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
Sanjay Singh In Meerut : 'मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए', यूपी में स्कूल बंदी पर बोले संजय सिंह
अंतरराज्यीय गिरोह के आठ शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, चीन से जुड़े हैं तार
सीआरएस ने किया बइराइच-नानपारा विद्युतीकृत रेलवे लाइन का परीक्षण
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण
Bihar Bridge Collapse: बिहार में बारिश से भारी तबाही, गया में बह गया पुल
झांसी रेल मंडल में ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू
Delhi School Bomb: दिल्ली में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, अब इन स्कूलों को आया मेल
बसन्तकुंज योजना में 50 आवासीय भूखण्ड ई-ऑक्शन में
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश से मचा हाहाकार, अब तक 18 की मौत, 28 जिलों में अलर्ट जारी
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने स्थापित किया नया आयाम, यूजीसी ने दिया श्रेणी प्रथम का दर्जा
झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस की द्विमासिक कार्रवाई से अपराध पर लगाम
एक ही पोर्टल पर मिलेगी राजस्व से सम्बंधी सभी सेवाएं, विकसित किया जा रहा सिंगल विंडो लॉगिन सिस्टम
19 जुलाई तक यूपी में होती रहेगी झमाझम बारिश
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुनील चंद्र बाजपेई की स्मृति में पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन