लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की योजनाएं अब जमीन पर असर दिखा रही हैं। नमामि गंगे कार्यक्रम और मनरेगा के तहत किए जा रहे प्रयासों से राज्य की सूखी व विलुप्तप्राय नदियों में फिर से जीवन लौटने लगा है। आंकड़ों में अब तक 3363 किलोमीटर लंबाई में कुल 50 नदियों का कायाकल्प किया जा चुका है। इससे गांवों को नई ऊर्जा मिल रही है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई का बेहतर साधन भी मिल रहा है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार ने जल संरक्षण को लेकर विशेष पहल करते हुए 1011 गंगा ग्राम पंचायतों में छोटी नदियों व जलधाराओं का पुनरुद्धार कराया है। इन जलस्रोतों को न केवल साफ-सुथरा किया गया, बल्कि उनकी प्राकृतिक धारा को भी पुनर्जीवित किया गया। इससे इन क्षेत्रों में जल स्तर में सुधार हुआ है। साथ ही आसपास के किसानों को बड़ी राहत मिली है। मनरेगा के तहत 86 अन्य कार्यों को चिह्नित कर नदियों की साफ-सफाई, गहराई, तटबंध निर्माण, पौधरोपण, जलधारा को फिर से लाना जैसे कार्य किए गए।
जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करने के लिए 894 स्थलों पर सघन पौधरोपण किया गया। इन पौधों को नदियों के किनारों पर लगाया गया, जिससे तटबंध मजबूत हों और मिट्टी का कटाव न हो। यह कदम आने वाले वर्षों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ जैव विविधता को भी प्रोत्साहित करेगा। प्रदेश में 3388 तालाबों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है। ये तालाब खेती, पशुपालन और पेयजल के स्रोत बनकर गांवों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। इससे किसानों के साथ अन्य ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
नदियों के पुनरुद्धार से सिर्फ पर्यावरण ही नहीं सुधरा बल्कि कई स्थानों पर इन जलधाराओं से जुड़े सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का महत्व भी बढ़ा है। लोग अब इन जलस्रोतों को लेकर जागरूक हुए हैं और स्थानीय स्तर पर भी संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता निभा रहे हैं। योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को जल संकट से उबारने, ग्रामीणों को रोजगार देने और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने की एक सशक्त व कारगर रणनीति बनकर उभरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश
सर्दी के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर, एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
पुलिस की सुंदर पहल! टूटे परिवार को उजड़ने से बचाया
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार