रुदावल में एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा, तहसीलदार ने मतदान सूची शुद्धिकरण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश'

खबर सार :-
रुदावल तहसीलदार राकेश गिरी ने एसआईआर अभियान के तहत ग्राम निभेरा और खेड़ा ठाकुर का निरीक्षण कर मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने फॉर्म ऑनलाइन प्रक्रिया, नाम जोड़ने-हटाने की स्थिति तथा पारदर्शिता पर विशेष जोर देते हुए समयबद्ध और सटीक अद्यतन हेतु निर्देश जारी किए।

रुदावल में एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा, तहसीलदार ने मतदान सूची शुद्धिकरण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश'
खबर विस्तार : -

रुदावल : निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में संचालित एसआईआर (सिस्टेमेटिक वोटर रिव्यू) प्रक्रिया के तहत रुदावल तहसीलदार राकेश गिरी ने शनिवार को ग्राम पंचायत निभेरा और खेड़ा ठाकुर का दौरा किया। यहां उन्होंने मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया और चल रहे फॉर्म ऑनलाइन करने के कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राकेश गिरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदान सूची शुद्धिकरण की इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य समय पर और सही ढंग से संपन्न हों ताकि मतदाता सूची सटीक और अद्यतन रहे। तहसीलदार ने एसआईआर कार्य को शत-प्रतिशत लक्षित समय में पूरा करने पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

अन्य प्रमुख खबरें