श्रीगंगानगरः नगर परिषद में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम नगर परिषद के आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव बताया कि बैठक का उद्देश्य शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करवाना एवं शहर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी पंक्ति में लाने का प्रयास करना है
उन्होंने कहा कि यह कार्य व्यापार मण्डल, फल सब्जी मण्डी, दुकानदार और आमजन के सहयोग से सम्पन्न हो सकेगा। आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। इससे आमजन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन किया जाना अति आवश्यक है।
इस कार्य में सहयोग हेतु व्यापार मण्डल, फल सब्जी मण्डी, दुकानदार और आमजन से अपील की गई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने सुझाव दिया कि निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा सकारात्मक ढंग से प्रयास किया जाना ज्यादा प्रभावी रहेगा। आयुक्त ने कहा कि हम सब लोग मिलकर श्रीगंगानगर शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर के रूप में एक नई पहचान दिलाने का कार्य करेंगे। इसके लिये प्लास्टिक के क्रय, विक्रय और उपयोग पर रोक लगाने एवं आमजन को जागरूक करने हेतु नगर परिषद द्वारा शहर में होर्डिंग्स लगाये जाएंगे। इसके अलावा घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों (ऑटो टिप्पर व टैªक्टर ट्राली) के माध्यम से ऑडियो द्वारा मुनादी करवाई जाएगी।
बैठक में विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि पदमपुर मार्ग की रोड़ पर सर्वाधिक गंदगी रहती है, इस रोड़ को आदर्श रोड़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इससे शहर के जनसामान्य के बीच में स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश जाएगा। इसके तहत इस रोड़ की पूर्ण रूप से सफाई भी की जाएगी। इसी क्रम में धीरे धीरे अन्य रोड़ का सर्वे कर कार्यवाही की जाएगी। सर्वप्रथम सदर बाजार को शहर का सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बाजार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। व्यापार मण्डल ने यह निर्णय किया कि रविवार तक हम सभी व्यापारियों से चर्चा कर इसकी पूर्ण तैयारी कर लेंगे।
इस सोमवार से सदर बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का एक जनसहयोग एवं व्यापारियों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सदर बाजार क्षेत्र में प्लास्टिक का क्रय, विक्रय और उपयोग ना किये जाने हेतु शपथ दिलवाई जाएगी। इसी क्रम में अन्य बाजार क्षेत्रों में भी लोगों और दूकानदारों को जागरूक किया जाएगा। सदर बाजार को एक आदर्श बाजार के रूप में स्थापित करने के लिये नगर परिषद के द्वारा सफाई इत्यादि के विशेष इंतजाम भी किये जाएंगे। व्यापार मण्डल, फल सब्जी मण्डी, पैकिंग मेटिरियल व व्यापारियों द्वारा उक्त कार्य मंे परिषद् प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
बैठक के उपरांत नगर परिषद, समस्त अधिकारी, कर्मचारियों व व्यापारियों द्वारा पर्यावरण की रक्षा करने, संसाधनों के बजाए आदतों को विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। इससे संसाधनों की बर्बादी को कम किया जा सकेगा। कल उपयोग प्लास्टिक जैसी सामग्री का उपयोग से बचने, प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग व कपड़े के बैग का इस्तेमाल पर जोर देने, पर्यावरण की सफाई का ध्यान रखने, कम से कम कचरा करने, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, ऊर्जा और पानी का संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इसके उपरांत प्लास्टिक के बैग के उपयोग को रोकने के लिए व्यापारियों द्वारा कपड़े से बने थैलों का वितरण भी किया गया। आयुक्त द्वारा समस्त व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए आमजन से कपड़े के थैलों का उपयोग किये जाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना किये जाने की अपील की गई।
बैठक में नगर परिषद के आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, अधिशाषी अभियन्ता मंगतराय सेतिया, संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, सचिव निश्चय जनवेजा व अंकित चुघ, सब्जी मण्डी सदस्य इमरान मलिक, पैकिंग मेटिरियल सदस्य अजय नागपाल, वेदप्रकाश मिड्ढा, दुर्गा मंदिर अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, रेडीमेट मार्केट के अध्यक्ष नीटा सुखीजा, प्रवीन भठेजा, विक्की जसूजा, प्रियंक भाटी इत्यादि उपस्थित रहें।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप