क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा

खबर सार :-
रामपुर ट्रॉफी लीग सीजन 2 के फाइनल में सेवा फार्मेसी ने सनराइज को हराकर खिताब जीता। गगन विर्क की शानदार पारी और दमदार गेंदबाजी से टीम बनी चैंपियन।

क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा
खबर विस्तार : -

रामपुर : रामपुर ट्रॉफी लीग सीजन-2 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। सेवा फार्मेसी और सनराइज के बीच खेले गए इस खिताबी मैच में सेवा फार्मेसी ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में टॉस सेवा फार्मेसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सेवा फार्मेसी की पारी के हीरो गगन विर्क रहे, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 83 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनके आत्मविश्वास भरे शॉट्स ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। सनराइज की ओर से मोहित कटारिया ने गेंदबाजी में संघर्ष करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज की टीम सेवा फार्मेसी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम मात्र 10 ओवर और 2 गेंदों में 48 रनों पर सिमट गई। इस तरह सेवा क्रिकेट क्लब ने रामपुर ट्रॉफी लीग सीजन-2 का फाइनल मैच बड़े अंतर से जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में शानदार प्रदर्शन के लिए गगन विर्क को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट खेल के लिए उस्मान ख्वाजा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून, तहसीलदार, नगर कोतवाल ओंकार सिंह शादाब, गन्ना विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबर अली खान, परवेज खान, उस्मान हुसैन और रोमन समसी साहब सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। टूर्नामेंट आयोजक सैयद आदिल मियां और अमीर कुरैशी ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मैच के सफल संचालन में अंपायरों की भूमिका भी सराहनीय रही। शाहजी खान, प्रधान जावेद खान, अकबर अली खान, शिवम खान, ज्वाला प्रसाद, शमशाद अल्वी और करण शर्मा ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। पूरे टूर्नामेंट का समापन उत्साह, खेल भावना और अनुशासन के साथ हुआ, जिसने रामपुर के स्थानीय क्रिकेट को नई ऊर्जा दी।

अन्य प्रमुख खबरें