रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के सत्र 2025-26 के लिए निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी का चुनाव परिणाम घोषित किया गया तथा निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को चुनाव अधिकारी एडवोकेट राम कृष्ण टंडन द्वारा शपथ दिलाई गई, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नगर विधायक आकाश सक्सेना के चाचा सर्वेश बहादुर सक्सेना को अध्यक्ष, एडवोकेट नवीन कुमार जैन को उपाध्यक्ष (प्रत्यक्ष कर), एडवोकेट आशीष कुमार कम्थानियां को उपाध्यक्ष (अप्रत्यक्ष कर), एडवोकेट गुलरेज खान को सचिव (प्रत्यक्ष कर), एडवोकेट आशीष अग्रवाल को सचिव (अप्रत्यक्ष कर), एडवोकेट अंकुर चावला को कोषाध्यक्ष तथा एडवोकेट अजीम इकबाल खान, अतुल कुमार सक्सेना, राजीव कुमार सक्सेना, सैयद हैदर अली, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, राजेश कुमार सैनी, गौरव अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित बार के सदस्यों एवं अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य एडवोकेट शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पीके चावला को सत्र 2024-25 के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबद्धता का प्रमाण पत्र सौंपा तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन ऑफ बार अब बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबद्ध एक सशक्त बार के रूप में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विधिवत अधिकृत है।
उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ताओं की एकता एवं साहस ने सरकार को अधिवक्ता समाज को कुचलने की साजिश बंद करने पर मजबूर कर दिया, अन्यथा अधिवक्ता समाज को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता। अब हमारी मांग है कि अधिवक्ताओं पर आए दिन हो रहे हमलों एवं उनकी घेराबंदी के खिलाफ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए ताकि हमारा अधिवक्ता समाज निर्भीक होकर अपराधियों को सजा दिलाने एवं न्याय की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। समारोह में उत्तर प्रदेश टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष शर्मा ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे हमारे संगठन के वेबिनार में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान को निरन्तर बढ़ाते रहें तथा किसी भी मुद्दे पर कोई भी ज्ञान व आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी हो तो हमसे अवश्य सम्पर्क करें, हम सब मिलकर हर समस्या का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर हैं।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सर्वेश बहादुर सक्सेना ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में वे सदैव अपने साथियों के साथ खड़े रहेंगे, इस अवसर पर उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को अपने रवैये में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपने मनमाने रवैये से मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों के विपरीत जाकर सरकार को बदनाम करना बंद करें, अन्यथा शासन-प्रशासन उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति करेगा। कार्यक्रम में 2024-25 सत्र के अध्यक्ष पी.के. चावला ने अपने कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी तथा रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन का पंजीकरण कराने तथा बार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन से सम्बद्ध कराने पर एडवोकेट अजीम इकबाल खान एवं एडवोकेट आशीष कम्ठानियां को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को भी अतिथियों द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में आए अतिथियों में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य श्रीश कुमार मेहरोत्रा, उत्तर प्रदेश टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रेम सुंदर उपाध्याय एवं अनिमेष मित्तल जी को रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा मोतियों की माला, पगड़ी एवं उपयोगी उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन सी.ए.आर.के. अग्रवाल, सी.ए. कृष्ण मोहन टंडन, सैयद महमूद मियां रिजवी, शैलेंद्र कुमार विद्यार्थी आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में मोहसिन अख्तर शम्सी, मशकूर अहमद शम्सी, सैयद हैदर अली, अंकित सिंघल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रोहित लाठे, कार्तिक सिंघल, गौरव अग्रवाल, मनीष कुमार, सैयद आमिर मियां, गुलरेज खान, नवीन कुमार जैन, नदीम खान, सीए राजीव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल-2, अंकुर अग्रवाल, नायाब सिद्दीकी आदि शामिल हुए।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप