रामपुर में सर्विलांस सेल ने 50 खोए हुए मोबाइल बरामद किए, कीमत Rs 6.65 लाख

खबर सार :-
रामपुर पुलिस की बड़ी सफलता: रामपुर सर्विलांस सेल ने 50 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत Rs.6.65 लाख है। एसपी विद्या सागर मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये फोन उनके मालिकों को सौंपे। इस वापसी से लोगों के चेहरे पर खुशी लौटी।

रामपुर में सर्विलांस सेल ने 50 खोए हुए मोबाइल बरामद किए, कीमत Rs 6.65 लाख
खबर विस्तार : -

रामपुर। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा के निर्देशन में रामपुर सर्विलांस सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। सेल ने विभिन्न जगहों से गुम हुए 50 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत Rs. 6 लाख 65 हजार है।

गुमशुदा मोबाइलों की वापसी

पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार की देखरेख में सर्विलांस टीम ने गुमशुदगी के दर्ज प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई की। टीम ने मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर कड़ी मेहनत के बाद 50 मोबाइल फोन बरामद किए।

शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पुलिस अधीक्षक ने बरामद किए गए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इस सफलता पर मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे, क्योंकि उन्हें यकीन नहीं था कि उनका खोया हुआ फोन कभी वापस मिल पाएगा। पुलिस ने सभी मोबाइल धारकों को अपने फोन की सुरक्षा को लेकर और अधिक जागरूक रहने की सलाह दी। सर्विलांस सेल ने पहले भी कई गुमशुदा फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे:

उपनिरीक्षक टीकाराम चौहान, प्रभारी सर्विलांस सेल, रामपुर

मुख्य आरक्षी विनय कुमार सिंह, सर्विलांस सेल, रामपुर

मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सैनी, सर्विलांस सेल, रामपुर

मुख्य आरक्षी दीपक चाहल, सर्विलांस सेल, रामपुर

मुख्य आरक्षी दीपक कुमार, सर्विलांस सेल, रामपुर

आरक्षी जय कुमार, सर्विलांस सेल, रामपुर

अन्य प्रमुख खबरें