पुलिस ने नहीं सुनी बात, तो एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित

खबर सार :-
थाना गंज क्षेत्र के एक युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी बाइक छीन ली गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

खबर विस्तार : -

रामपुरः बाइक चोरी की शिकायत लेकर रामपुर एसपी ऑफिस पहुंचे नवीन ने बताया कि थाना गंज पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। नवीन का आरोप है कि उसने 20 दिन पहले पुलिस से बाइक चोरी की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।

उल्टा थाना गंज पुलिस नवीन को लगातार टकरा रहे हैं। आज नवीन अपनी शिकायत लेकर कोर्ट पहुंचा है और मीडिया से मांग की है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पुलिस कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। नवीन ने बताया कि पिछले महीने की 27 तारीख रविवार को मैं चार लोगों के साथ खाने-पीने गया था। मैंने शराब पी रखी थी और मैं नशे में था। ये लोग मुझे बाइक पर बिठाकर ले गए। उन्होंने मुझे पुल के नीचे फेंक दिया और मेरी बाइक छीन ली। अब पुलिस उन लोगों को नहीं बुला रही है। कोई प्रयास नहीं कर रही है। उल्टा मुझे कोई न कोई बात कह कर भगा देती। मेरी शिकायत नहीं सुनी जा रही है। मैं एसपी साहब से न्याय की गुहार लगा रहा हूं।

अन्य प्रमुख खबरें