'हम एकता मंच' की मासिक बैठक संपन्न, मास्टर फिरोज को मिली राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी

खबर सार :-
राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफीक खान के नेतृत्व में गृहकर व जलकर बढ़ाने की रणनीति तथा शिक्षा पर व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान सामाजिक संगठन हम एकता मंच के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

'हम एकता मंच' की मासिक बैठक संपन्न, मास्टर फिरोज को मिली राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी
खबर विस्तार : -

रामपुरः सामाजिक संगठन हम एकता मंच की मासिक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय, बिलासपुर गेट, रामपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक की खास बात यह रही कि प्रसिद्ध समाजसेवी मास्टर फिरोज खान ने अपने सभी साथियों के साथ हम एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफीक खान की संस्तुति पर उन्हें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में दो महत्वपूर्ण मुद्दों - शिक्षा को बढ़ावा देने और नगर पालिका द्वारा करों में की गई भारी वृद्धि - पर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा एक सशक्त समाज की नींव है और इसे घर-घर तक पहुँचाना संगठन की प्राथमिकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के गरीब और मध्यम वर्गीय तबके को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा गृहकर और जलकर में की गई 100 गुना वृद्धि को जनविरोधी और अव्यवहारिक बताया गया। संगठन ने इसे गरीब विरोधी नीति बताते हुए इसका विरोध करने का ऐलान किया। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर इस वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग करेगा। बैठक में कहा गया कि रामपुर गरीब आबादी वाला शहर है, जहाँ लोग इतनी बड़ी कर वृद्धि का बोझ नहीं उठा सकते।

बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नादिरा खान बबलू ने की। इस अवसर पर मास्टर जुबैर अली खान, मंसूर मियां, अजीम खान, मास्टर दैम साहब, डॉक्टर शोएब साहब, साकिर खान, सुजात खान, मंजू खान, अब्दुल्ला खान सहित कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक जनहित में संगठित प्रयासों के संकल्प के साथ संपन्न हुई। 'हम एकता मंच' ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों के लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करेगा और सरकार व प्रशासन तक अपनी आवाज उठाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें