रामपुरः रामपुर ज़िले के सहकारिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने रामपुर स्थित संत शिरोमणि दास अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से सम्मानित मीडियाकर्मियों को संबोधित किया।
भारत को एकीकृत करने वाले महापुरुष, लौह पुरुष के नाम से विख्यात और भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना आदर्श माने जाने वाले आदर्श पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न अभियानों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी मंत्री जीपीएस राठौर ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय माई भारत के माध्यम से विकासशील भारत पदयात्रा का आयोजन कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव का संचार करना, सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ाना और एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण से प्रेरित है। इस कार्यक्रम में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, सभी एक साथ मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। आज के युवाओं, अमृत पीढ़ी की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस पहल के तहत, मंत्रालय ने 6 अक्टूबर, 2025 को सरदार@150 एकता मार्च का शुभारंभ किया। यह भारत सरकार और माई भारत की एक पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य की भावना का संचार करना है। यह मार्च सरदार पटेल द्वारा विखंडित भारत को अखंड भारत में बदलने की भावना को और आगे बढ़ाएगा। यह अभियान युवाओं को अखंड भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
6 अक्टूबर को, केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने माई भारत पोर्टल पर इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ किया। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार 150 युवा नेता कार्यक्रम शामिल हैं। इस चरण के दौरान, सरदार 150 युवा नेता कार्यक्रम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय मार्च में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
1. ज़िला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर - 25 नवंबर 2025)
क. प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के सभी ज़िलों में तीन दिनों तक 8-10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
ख. पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में एक माहौल बनाने के लिए, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न पूर्व-कार्यक्रम गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जैसे निबंध प्रतियोगिताएँ, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक। इसके अतिरिक्त, युवाओं को नशामुक्त भारत का संकल्प दिलाया जाएगा, संस्थानों में स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएँगे और "गर्व से स्वदेशी" की शपथ दिलाई जाएगी।
ग. इस दौरान, क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ योग और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
घ. पदयात्रा के दौरान, सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण होंगे।
अ. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के कैबिनेट मंत्री, सांसद, स्थानीय प्रशासन, माई भारत और एनसीसी अधिकारी इन पदयात्राओं का नेतृत्व करेंगे।
2. राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर - 6 दिसंबर, 2025)
अ. 152 किलोमीटर की यह पदयात्रा करमसद (पटेल की जन्मस्थली) से शुरू होकर केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी।
ब. मार्ग के किनारे स्थित गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिनमें माई भारत, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट और युवा नेता भाग लेंगे।
स. सरदार पटेल के जीवन और भारत की विविध संस्कृति पर 150 पड़ावों पर प्रदर्शनियाँ लगाई जाएँगी।
द. हर शाम एक सरदार गाथा का आयोजन होगा, जिसमें पटेल के जीवन और योगदान की कहानियाँ सुनाई जाएँगी।
सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ माई भारत पोर्टल: https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch पर आयोजित की जा रही हैं। देश भर के युवाओं से इस ऐतिहासिक पहल में शामिल होने और सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया जाता है।
प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल, दीक्षा गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, संजय चौधरी, रवींद्र सिंह रवि, मोहन लोधी, महेंद्र सैनी, प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह, संजय यादव, देवेंद्र चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chhath Puja 2025: छठ की अद्भुत छटा...डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होंगे कई कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो संदिग्ध गिरफ्तार
हथियार तस्करों के खिलाफ असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, मिजोरम के सैकुम्फई से हथियारों की खेप बरामद
विवादित टिप्पणी के बाद बिरसिंहपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर निलंबित, जांच के आदेश
तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का भव्य समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
बेसिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात में असमानता, 60 से ज्यादा विद्यालय हुए एकल
लखनऊ में पूर्व DGP के घर चोरों ने किया हाथ साफ, एक करोड़ से ज्यादा के गहने और नकदी उड़ाए
आत्मसमर्पण को तैयार हैं कई नक्सली, लेकिन इस बात का है डर, वीडियो में खुलासा
सात समस्याओं का हुआ समाधान, 28 को नहीं करेंगे पैदल कूच
तीन दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे नकवी, विपक्ष पर जमकर बोला हमला