रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक

खबर सार :-
सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जनपद में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालयों में यातायात शिक्षा, चौराहों पर चेकिंग अभियान एवं जनसंपर्क गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके।

रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
खबर विस्तार : -

रामपुरः जनपद में सड़क सुरक्षा माह–2026 का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को हुनर हाट, रामपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रामपुर अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा द्वारा फीता काटकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

ट्रैफिक नियमों का पालने करने की अपील

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने गलत दिशा में वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने से बचने और यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने पर जोर दिया।

आगे भी चलेंगे जागरूकता अभियान

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा महीने के दौरान पूरे जिले में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। खासकर हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप के इस्तेमाल से जुड़े नियमों के पालन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

कार्यक्रम के तहत, एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद, मौजूद लोगों ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली।

इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। सभी ने "सड़क सुरक्षा - जीवन सुरक्षा" का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
 

अन्य प्रमुख खबरें