सिंगन खेड़ा में हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, आठ टीमों ने लिया भाग

खबर सार :-
सिंगन खेड़ा में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों की आठ टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। वरिष्ठ कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। छात्रावास की टीम फाइनल जीतकर चैंपियन बनी।

सिंगन खेड़ा में हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, आठ टीमों ने लिया भाग
खबर विस्तार : -

रामपुरः पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर रामपुर स्थित क्रीड़ा संकुल, सिंगन खेड़ा में जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले की आठ टीमों ने भाग लिया, जिनमें राजकीय वाकर इं.का., स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल, सिम्स क्लब, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, आइडेंटिटी स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लालपुर कला उच्च प्राथमिक विद्यालय और बालक हॉकी छात्रावास, रामपुर की टीमें शामिल थीं।

कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह ने किया उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय देते हुए किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और खेल में ग्रामीण युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता का पहला मैच बालक हॉकी छात्रावास और राजकीय वाकर इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। छात्रावास की टीम ने राजकीय वाकर इंटर कॉलेज की टीम को 6-2 से हराया। मानवेंद्र ने चार, पूजन ने एक, आकाश पटेल ने एक और राजकीय वाकर इंटर कॉलेज के आर्यन कनौजिया ने एक-एक गोल किया।

दूसरा मैच सिम्स क्लब और उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिंगनखेड़ा के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। सिम्स क्लब ने प्राइमरी स्कूल को पेनल्टी शूटआउट के ज़रिए 3-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। इसमें सिम्स क्लब के लिए नीसू अब्दुल अरीब ने 1 गोल किया (जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए ज़ुबेर ने गोल किया)।

तीसरा मैच उच्च प्राथमिक स्कूल लालपुर कला और ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें लालपुर कला ने ग्लोबल नेशनल स्कूल को 1-0 से हराया। लालपुर कला के लिए सुमित ने 1 गोल करके सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का चौथा मैच स्मार्ट इंडिया मंडल स्कूल और आइडेंटिटी एजुकेशन अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें हिमांशु ने स्मार्ट इंडिया स्कूल के लिए 1 गोल करके आइडेंटिटी एजुकेशन अकादमी को हराया।

 छात्रावास की टीम बनी चैंपियन

प्रतियोगिता का पहला सेमीफ़ाइनल मैथ बॉयज़ हॉकी हॉस्टल रामपुर और सिम्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें दीपक राव, मानवेंद्र और आकाश पटेल ने सिम्स क्लब के लिए 1-1 गोल करके सिम्स क्लब को 3-0 से एकतरफ़ा जीत दिलाकर फ़ाइनल में जगह पक्की की। सिम्स क्लब कोई गोल नहीं कर सका। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर कला बनाम स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के आदित्य ने 1 गोल करके टीम को फाइनल में पहुँचाया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल बनाम छात्रावास रामपुर के बीच खेला गया जिसमें छात्रावास की ओर से अंश यादव 1, मानवेंद्र 1, आकाश पटेल 1 ने कुल 3 गोल किए तथा स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की ओर से हिमांशु ने एक गोल किया। इस प्रकार छात्रावास की टीम स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की टीम को 3-1 से हराकर चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मुस्कान सागर, कशिश, रामबाबू, फरहत अली खान, मो. फईम, रुकसार आदि ने निभाई।

अन्य प्रमुख खबरें