रामपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गांधी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्य मंत्री ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने रामधुन का गायन किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने तथा अहिंसा का पालन करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूरे विश्व को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने न केवल भारत की स्वतंत्रता में अग्रणी भूमिका निभाई, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श भी स्थापित किया। आज के युवाओं एवं विद्यार्थियों को उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। उनके कार्यकाल में 1965 का भारत-पाक युद्ध हुआ, जिसमें उन्होंने दृढ़ और शांत नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने किसानों और सैनिकों को समान महत्व देते हुए "जय जवान, जय किसान" का नारा दिया, जो आज भी प्रत्येक भारतीय को आत्मनिर्भरता और परिश्रम की प्रेरणा देता है।
गाँधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह दो महापुरुषों - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री - की जयंती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने समाज के लिए श्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए काम किया। गांधी जी ने हमेशा स्वच्छता पर जोर दिया और इसे जीवन का अभिन्न अंग माना। लाल बहादुर शास्त्री ने "जय जवान, जय किसान" के नारे से देश को शक्ति और आत्मनिर्भरता की नई पहचान दिलाई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों, सिद्धांतों एवं विचारों पर चलने का संकल्प लिया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर स्कूली बालिकाओं द्वारा रामधुन भी गाई गई। जिलाधिकारी ने रामधुन प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप