रामपुरः जनपद में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने शुक्रवार की रात्रि को रोडवेज़ स्थित रैन बसेरा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव और राहत व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) तथा नगर निकाय के अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कड़ाके की ठंड में कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले में न सोए और सभी को आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हों।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे हुए निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों से बातचीत की। लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें रैन बसेरा में पर्याप्त गर्माहट, साफ-सुथरी चादरें, कंबल तथा सोने की उचित व्यवस्था मिल रही है। भोजन और पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने सभी लोगों से मिली प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार और निगरानी बनाए रखें, ताकि किसी भी व्यक्ति को ठंड की मार न झेलनी पड़े।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों में भी अलाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ठंड बढ़ने की स्थिति में अलाव की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
1-कड़ाके की ठंड में किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने न दिया जाए।
2-रैन बसेरों में निराश्रित व्यक्तियों के लिए पर्याप्त भोजन, कंबल, गरम पानी और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध रहें।
3-नगर निकाय और राजस्व विभाग क्षेत्र में लगातार गश्त करें और जरूरतमंदों को तुरंत रैन बसेरा उपलब्ध कराएँ।
4-सभी उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रात के समय भ्रमण कर राहत और सर्दी प्रबंधन से संबंधित कार्यों की निगरानी करते रहें और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस आकस्मिक निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि प्रशासन ठंड से बचाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है और जनपद के सभी लोगों को राहत उपलब्ध कराने में तत्पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- कितना हुआ सर्वे, आज ही जारी हो आंकड़ा
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नगरपालिका के कर्मचारी पर आरोप!
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मंडल में डिटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू, उच्च अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश