रामपुरः जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को खाली कराई गई जगह का सौंदर्यीकरण कराने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने पिछले 40 वर्षों से इस भूमि पर दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद दुकानदारों ने स्वयं ही हटा लिया है। बता दें जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है और अतिक्रमणकारी प्रशासन के अभियान में सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं तथा स्वयं ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। रामपुर शहर में सिविल लाइन क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने तथा चिन्हित स्थानों पर आकर्षक व छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील टाण्डा में राजकीय इण्टर कालेज की भूमि पर अवैध रूप से बनी 24 दुकानों के ध्वस्तीकरण के पश्चात नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि को बाउंड्री बनाकर सुरक्षित कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई अन्य भूमि को सुरक्षित करने तथा स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए छायादार पौधे लगवाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय इण्टर कालेज की भूमि पर बनी दुकानों के कारण आए दिन जाम लगता था तथा कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी होती थीं।
अतिक्रमण हटाए जाने के पश्चात राजकीय इण्टर कालेज का भवन अब साफ दिखाई देने लगा है तथा लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल गई है। तहसील टाण्डा स्वार के मुख्य मार्ग पर कराए जा रहे चौड़ीकरण कार्य के दौरान नरपत नगर रोड पर लोक निर्माण विभाग की सीमा में आने वाली लगभग 200 दुकानों एवं मकानों का अतिक्रमण स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं हटाकर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया गया है।
सड़क चौड़ीकरण के बाद स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। स्थानीय लोगों द्वारा चिन्हित स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को स्वीकार करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही जनपद रामपुर को उत्तराखंड से जोड़ने वाली तहसील टांडा स्वार की मुख्य सड़क पर कराए जा रहे चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत बिजारखाता रोड पर लोक निर्माण विभाग की सीमा में आने वाली 46 दुकानों व मकानों के अतिक्रमण को भी स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं हटा दिया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार