रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे

खबर सार :-
रामपुर जिले की सर्विलांस सेल ने सीनियर अधिकारियों और पुलिस स्टेशन लेवल पर मिली एप्लीकेशन पर कार्रवाई करते हुए 51 खोए हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए) बरामद किए हैं।

रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
खबर विस्तार : -

रामपुरः रामपुर पुलिस को साइबर अपराध के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्विलांस सैल जनपद रामपुर द्वारा आमजन के गुम हुए कुल 51 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, बरामद किए गए हैं। यह कार्यवाही उच्चाधिकारियों एवं थाना स्तर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर की गई।

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण हेतु निर्धारित 10 प्राथमिकताओं में साइबर अपराध से मुकाबला भी प्रमुख रूप से शामिल है। इन्हीं प्राथमिकताओं के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया।

सर्विलांस सैल को प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम के अथक प्रयासों से 51 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए। आज पुलिस कार्यालय रामपुर में नववर्ष के शुभ अवसर पर विद्यासागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर एवं अनुराग सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा बरामद मोबाइल फोन संबंधित मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए।

अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई मोबाइल धारकों ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनका गुम हुआ मोबाइल कभी वापस मिल पाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मोबाइल स्वामियों को अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा के प्रति सजग और जिम्मेदार रहने की अपील भी की गई।

गौरतलब है कि सर्विलांस सैल रामपुर द्वारा पूर्व में भी गुमशुदा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाया जा चुका है।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:

प्रभारी सर्विलांस सैल – उ0नि0 टीकाराम चौहान

उ0नि0 जितेन्द्र कुमार – सर्विलांस सैल, रामपुर

उ0नि0 मंयक गोयल – सर्विलांस सैल, रामपुर

मुख्य आरक्षी 1138 विनय कुमार सिंह – सर्विलांस सैल, रामपुर

मुख्य आरक्षी 1139 अनिल कुमार सैनी – सर्विलांस सैल, रामपुर

मुख्य आरक्षी 653 दीपक चाहल – सर्विलांस सैल, रामपुर

मुख्य आरक्षी 17 दिनेश सिंह – सर्विलांस सैल/एसओजी, रामपुर

आरक्षी 644 जय कुमार – सर्विलांस सैल, रामपुर

रामपुर पुलिस की इस कार्रवाई की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।

अन्य प्रमुख खबरें