सिविल लाइंस के दुकानदार भाजपा विधायक से मिले, जिलाधिकारी ने दिया ये आश्वासन

खबर सार :-
नगर निगम से दुकानें हटाने का नोटिस मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराया।

सिविल लाइंस के दुकानदार भाजपा विधायक से मिले, जिलाधिकारी ने दिया ये आश्वासन
खबर विस्तार : -

रामपुरः रामपुर सिविल लाइंस के तमाम दुकानदार समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह के नेतृत्व में विधायक आकाश सक्सेना से मिलने पहुंचे। शनिवार को नगर निगम की ओर से सिविल लाइंस की दुकानों पर लाल निशान लगा दिए गए थे, जिससे व्यापारियों में खलबली मच गई थी। तत्काल अवतार सिंह के नेतृत्व में विधायक से मुलाकात की गई और पूरी स्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की, विधायक ने आश्वासन दिया कि कोई भी दुकान नहीं तोड़ी जाएगी, बल्कि सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, जिस पर सभी व्यापारियों ने कहा कि हम सौंदर्यीकरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अतिक्रमण नहीं करेंगे, जिसमें अवतार सिंह ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि हम बिल्कुल भी अतिक्रमण नहीं करना चाहते हैं और सिविल लाइंस के सौंदर्यीकरण में प्रशासन का पूरा सहयोग करें, जिस पर सभी व्यापारियों ने विधायक आकाश सक्सेना का आभार जताया, इस अवसर पर सिविल लाइंस के तमाम दुकानदार मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें