भीम आर्मी ने मिलक कोतवाल को हटाने की मांग की, पुलिस अधीक्षक को दी लिखित शिकायत

खबर सार :-
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पूर्व मंडल सचिव ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि उसे उसकी सुरक्षा के लिए गनर व शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना पर कार्रवाई न करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेजा जाए।

खबर विस्तार : -

रामपुरः रामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पूर्व मंडल सचिव दीपक सागर ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में दीपक सागर ने कहा है कि उनके ऊपर हमला किया गया था, पुलिस ने fir भी कर ली है, उसके बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है, दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

 उन्होंने मांग की है कि खतरे को देखते हुए दीपक सागर की सुरक्षा के लिए गनर दिया जाए और शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, वहीं मिलक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनके साथ कुछ सिपाहियों ने और होमगार्ड ने अभद्रता की है जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनको उठाकर बंद कर दिया गया।

बाद मे उन्होंने कहा जल्द से जल्द थाना अध्यक्ष मिलक को लाइन हाजिर कर बर्खास्त किया जाए और बड़ी तेजी के साथ दोषियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए, जिसमें सुमित सागर पुत्र महेंद्र पाल के गहरी छोटे आई हैं और फैक्चर हुआ है बाकी अन्य पांच लोगों की भी गहरी चोटे आई है।

अन्य प्रमुख खबरें