अधिवक्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखने की शिकायत, दरोगा लाइन हाजिर

खबर सार : -
रामपुर में बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि अधिवक्ता लोकेंद्र कुमार से पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया है। इस पर एक्शन लेते हुए एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा दरोगा को लाइन हाजिर किया है।

खबर विस्तार : -

रामपुरः रामपुर जिला अधिकारी दरबार में अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी मिलक व सीओ मिलक के खिलाफ जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह को लिखित शिकायत दी है। अधिवक्ताओं ने कहा कि इंस्पेक्टर रामाशीष ने अभद्र व्यवहार किया, जब अधिवक्ता द्वारा वीडियो वायरल किया गया, उसके बाद भी उपजिलाधिकारी मिलक सीओ मिलक ने अधिवक्ता की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया। 

निष्पक्ष जांच की मांग

लोकेंद्र कुमार बार एसोसिएशन रामपुर के सम्मानित सदस्य हैं और बार एसोसिएशन रामपुर को भी विश्वास में नहीं लिया गया। इसलिए हम बार एसोसिएशन रामपुर की ओर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते हैं। अधिवक्ता लोकेंद्र कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज किया जाए। लोकेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की जाए और उस मुकदमे को समाप्त किया जाए। उपजिलाधिकारी मिलक क्षेत्राधिकारी मिलक निरीक्षक राम आशीष की संपत्तियों की जांच की गई। वहीं वकीलों की दलील सुनने के बाद एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने दरोगा रामाशीष को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

अन्य प्रमुख खबरें